पुरस्कार वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन
दिनांक 28 अगस्त, 2024 को होटल ताज न्यूटाउन, सिटी सेंटर-II, कोलकाता के प्रांगण में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), कोलकाता की छमाही समीक्षा बैठक, पुरस्कार वितरण एवं राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री विनय रंजन, निदेशक (का. एवं औ. सं.), कोल इंडिया लिमिटेड ने की। बैठक में श्री निर्मल कुमार दूबे, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), डॉ. इंदु पांडेय, सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, श्री ए. के श्रीवास्तव, सलाहकार व प्रभारी, केंद्रीय अनुवाद ब्यरो के साथ अन्य राजभाषा विभाग के प्रतिनिधियों ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया । कार्यक्रम में हिंदुस्तान कॉपर लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम शर्मा, एमएसटीसी लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोबेंद्र घोषाल, बामर लॉरी एंड कं. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अधीप नाथ पालचौधरी, जीआरएसई लि. के निदेशक कार्मिक डीआईजी सुब्रतो घोष, बंगाल केमिकल लि. के निदेशक वित्त श्रीकुमार घोषचौधुरी और अन्य गणमान्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
बैठक का आरंभ प्रो. संजय जायसवाल के संयोजन में संस्कृति नाट्य मंच द्वारा प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी हिंसा परमो धर्म: कहानी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। तत्पश्चात नराकास उपक्रम कोलकाता के सदस्य सचिव श्री राजेश वी. नायर, विभागाध्यक्ष (का./नीति/राजभाषा), कोल इंडिया द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। बैठक में सदस्य कार्यालयों की तिमाही रिपोर्ट की समीक्षा और नराकास की विविध गतिविधियों की झांकी श्री संजीव कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक, ईआईएल द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में नराकास के वार्षिक आय-व्यय का रिपोर्ट की प्रस्तुति समिति के कोषाध्यक्ष श्री गजानन दूबे, उप प्रबंधक, कोल इंडिया द्वारा किया गया। बैठक के दौरान नराकास की छमाही पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ के 30वें अंक का विमोचन अध्यक्ष महोदय एवं मंचासीन पदाधिकारीगण द्वारा किया गया। इस बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन एवं पत्रिका प्रकाशन हेतु विभिन्न सदस्य कार्यालयों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही छमाही के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
द्वितीयार्थ में राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें प्रथम सत्र में श्री प्रियांशु प्रकाश, उप प्रबंधक, कोल इंडिया लि. द्वारा एआई टूल्स और हिंदी का प्रयोग विषय पर अद्यतन तकनीकी प्रयोगों से अवगत करवाया । दूसरे सत्र में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन लि. के मुख्य प्रबंधक श्री नारायण साव ने नई संसदीय राजभाषा प्रश्नावली की बारीकियों पर विमर्श विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री राजेश साव, उप प्रबंधक (राजभाषा) कोल इंडिया के धन्यवाद ज्ञापन से बैठक की समाप्ति हुई ।