बारासात, 16 सितंबरः पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उत्तर 24 परगना, बारासात के मंथन सभागार में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाने के साथ ही हिंदी माह की शुरुआत की गई। इस आयोजन में मंडल प्रमुख श्री हर्ष कुमार मेहता, उप मंडल प्रमुख श्री अभय कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक श्री जे.एल.साहू एवं मुख्य अतिथि डा. संजय जायसवाल (सहायक प्राध्यापक,विद्यासागर विश्वविद्यालय) के साथ-साथ मंडल कार्यालय व विभिन्न शाखाओं से पधारे स्टाफ-सदस्यों ने राजभाषा हिंदी के महत्व तथा बैंक के कामकाज में हिंदी के प्रयोग के विषय में अपने-अपने विचार रखें।
डा. जायसवाल अपने व्याख्यान में हिंदी और सभी भारतीय भाषाओं को राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़कर अपने विचार रखें। उन्होंने हिंदी को मन से अपनाने और राष्ट्रीय हित में हिंदी को गौरवान्वित करने की अपील भी की।उन्होंने कहा हिंदी पूरे भारत को जानने की खिड़की है। इस अवसर पर अधिकारी श्री अरूणाशीष गोस्वामी, श्रीमती सुजाता, श्री सुमित दे, श्रीमती सम्पूर्णा पाठक द्वारा क्रमशः मंगल गीत, स्वरचित कविता पाठ, व्याख्यान और भजन की प्रस्तुति भी की गई। सभा का संचालन राजभाषा प्रबंधक श्री दिलीप ठाकुर ने किया। समापन सत्र में मुख्य प्रबंधक श्री श्यामा प्रसाद कुलभी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।