कोलकाता 4अक्टूबर। सत्यजित राय फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित स्वच्छता विशेष अभियान 04 के अंतर्गत सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा स्थापित संस्कृति नाट्य मंच की ओर से सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ शीर्षक से नाट्य मंचन किया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो. हितेश लिया ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन का संस्कार होना चाहिए।इस नाटक से यहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है। राजभाषा अधिकारी संजय दास ने कहा ऐसे अभियान से लोग जागरूक होते हैं। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी सुधीन बनर्जी ने इस अवसर पर अतिथियों एवं कलाकारों को सम्मानित किया।प्रो. संजय जायसवाल ने कहा स्वच्छता का संबंध महज आयोजन से नहीं होना चाहिए बल्कि हमें इसे अपने स्वभाव और आचरण का हिस्सा बनाना चाहिए।इस मौके पर संस्थान के प्रांगण में मंजु श्रीवास्तव, आदित्य गिरी सहित सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। स्वच्छता पर आधारित नाटक में विशाल साव, सुषमा कुमारी, राज घोष, संजना जायसवाल, नंदिनी साहा, श्लोक दीक्षित, शशि गुप्ता, शशांक गुप्ता, मोहम्मद सरफ़राज़, सोनम तिवारी, ख़ुशबू साव और ईशा साव ने उम्दा अभिनय किया।इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नाट्य मंचन का आनंद उठाया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजभाषा अधिकारी संजय दास ने किया।