अब 16-18 दिसंबर को होगा उत्तर प्रदेश एग्रोविजन का आयोजन

अब 16-18 दिसंबर को होगा उत्तर प्रदेश एग्रोविजन का आयोजन

नई दिल्लीः इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) की ओर से  एग्रोविजन का आयोजन अब दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद होगा। पहले इसका आयोजन 1-3 दिसंबर को होना था लेकिन कुछ कारणों से कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश एग्रोविजन 2021 शीर्षक से यह कार्यक्रम अब 16-18 दिसंबर को आईआईएसआर, तीलीबाग लखनऊ में होगा। तीन दिवसीय इस समारोह में कृषि क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने की प्रक्रिया, उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज की गुणवत्ता और कृषि क्षेत्र में इनफुट प्रबंधन व तकनीकी समेत कृषि विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। समारोह में कृषि उत्पादों की मार्केटिंग और उसके निर्यात की संभावना पर भी गहन विचार मंथन होगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ा कर इसका आययोजन अब 16-18 दिसंबर को करने की जानकारी आईसीएफए के चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कृषि विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कृषि विशेषज्ञों और संबंधित क्षेत्र से जुड़े सरकारी अधिकारियों समेत राज्य के विभिन्न जिलों से किसानों की भी भारी उपस्थिति देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।