इम्पार के प्रतिनिधियों ने किया मौलाना आजाद यूनिर्वसिटी का दौरा

इम्पार के प्रतिनिधियों ने किया मौलाना आजाद यूनिर्वसिटी का दौरा

-अनवर हुसैन

नई दिल्लीः इंडियन मुस्लिम्स फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म (इम्पार) के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान के नेतृत्व में संस्था के प्रतिनिध मंडल ने पिछले दिनों जोधपुर स्थित मौलाना आजाद यूनिर्वसिटी का दौरा किया। मारवाड़ मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 32 कालेज आते हैं। आधुनिक शिक्षा के पाठ्यक्रम समेत इस शिक्षण संस्थान में नर्सिंग और फार्मेसी समेत कई पेशेवर कोर्स में भी छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। मारवाड़ मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इस विशाल शिक्षण संस्थान में वर्तमान में 14000 से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सोसायटी के चेयरमैन मोहम्मद अतीक साबह ने इम्पार के प्रतिनिधयों के समक्ष यूनिवर्सिटी और अपने कालेजों के शिक्षा के क्षेत्र में उपलिब्धयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका शिक्षण संस्थान उत्कृष्टता का नमूना है।

डॉ. खान ने कहा कि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी का दौरा बड़ा सुखद रहा। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल  में इम्पार स्टार्टअप ग्रुप के संयोजक संपा सिद्दीकी भी थी। सिद्दीकी ने यूनिवर्सिटी में अपना स्टार्टअप प्रोग्राम शुरू करने की संभावनाओं पर बातचीत की। लौटने के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर शरीफ की जियारत की। डॉ. खान ने कहा कि इम्पार और चिस्ती फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से अजमेर शरीफ और आस-पास के मुस्लिम मुहल्लों में स्वच्छता और हरियाली के कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए हाजी सलमान चिस्ती ने प्रतिनिधि मंडल को दोबारा अजमेर आने का न्योता दिया।