कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में हस्तशिल्प प्रदर्शनी

कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में हस्तशिल्प प्रदर्शनी

कोलकाता । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की गयी । प्रदर्शनी में कॉलेज की पूर्व एवं वर्तमान छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गयीं । इन छात्राओं ने पुराने कपड़ों एवं वस्तुओं की रीसाइकलिंग कर उनको नया रूप दिया था और इससे अपने उत्पाद बनाए थे। प्रदर्शित की गयी वस्तुओं में बैग, पर्स, टी कोस्टर एवं कपड़े जैसी चीजें शामिल हैं । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने बताया कि सबसे पहले 2018 में यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी थी और कोरोना महामारी के 2 साल बाद यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है । इसे सफल बनाने में कॉलेज की दो शिक्षिकाओं प्रो. नंदिनी भट्टाचार्य एवं संचिता दत्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसके साथ ही कोलकाता एकात्म नामक संस्था भी प्रदर्शनी में शामिल हुईं । इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की सदस्य मैत्रेयी भट्टाचार्य एवं विभिन्न कई अन्य कॉलेजों की शिक्षिकाओं ने भी प्रदर्शनी देखी एवं छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया ।


कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में अल्यूमनी मीट आयोजित
कोलकाता । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में अल्यूमनी मीट एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने कॉलेज को लेकर अपनी स्मृतियाँ ताजा कीं । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने बताया कि हालांकि कॉलेज में लंबे समय से अल्यूमनी मीट होती रही है परन्तु अल्यूमनी को इस बार व्यवस्थित रूप दिया गया है । इसका पंजीकरण करवाया गया है और पंजीकरण के बाद यह अल्यूमनी मीट आयोजित हुई । हर साल 23 दिसम्बर को कॉलेज में अल्यूमनी मीट आयोजित होगी । डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज की पूर्व छात्रा फौजिया ने आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय से एक – एक जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है । कॉलेज की शिक्षिका सुपर्णा भट्टाचार्य ने बताया कि कॉलेज की पूर्व छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साझा प्रयास से अल्यूमनी की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी । कॉलेज में स्नातक स्तर की छात्राओं का विदाई समारोह भी इस मौके पर आयोजित किया गया ।