ज्ञान के कई क्षेत्रों में आईसीएफए और आईसीएआर में करार पर हस्ताक्षर

ज्ञान के कई क्षेत्रों में आईसीएफए और आईसीएआर में करार पर हस्ताक्षर

अनवर हुसैन

नई दिल्लीः इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीक्लचर (आईसीएफए) व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के बीच बुधवार को ज्ञान, शोध, प्रबंधन, अध्ययन, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास आदि क्षेत्रों में काम करने के लिए व्यापक साझेदारी को लेकर करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। शोध परियोजना, औद्योगिक परियोजना में साझेदारी, निर्यात में तकनीकी सहयोग, तकनीक का वाणिज्यिकरण और इसमें एक दूसरे से किसानों को जोड़ने आदि कार्यक्रमों में दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से आवश्यक धन खर्च करेंगी।

भारत और विदेशी बाजार खास कर एशियाई और अफ्रिकी देशों में पांच वर्षों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए करार को मूर्त रुप दिया गया। डीएआरइ व डीजी- आईसीएआर के सचिव डॉ. त्रिलोचन महापात्र और  डीजी, आईसीएफए प्रवीण श्रीवास्तव (आईएएस) ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आईसीएफए के चेयरमैन डॉ. एमजे खान, आईसीएआर के सचिव व एफए डॉ. संजय गर्ग और आईसीएफए के सीइओ विकास भाटिया समेत आईसीएआर से संबद्ध कई शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें आईसीएआर के सात उप महानिदेशकों डॉ.एके सिंह, डॉ. आरसी अग्रवाल, डॉ. टीआर शर्मा, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. जे जेना, डॉ. बीडी त्रिपाठी और डॉ. एसके चौधरी शामिल थे।