बीटीपीएस(1×500 मेवा) के नये सीएचपी के नये ट्रेक हाॅपर का शुभारंभ

बीटीपीएस(1×500 मेवा) के नये सीएचपी के नये ट्रेक हाॅपर का शुभारंभ
बोकारो (झारखण्ड) : दि.- 19.01.2022 को डीवीसी, बीटीपीएस के 1×500 मेवा प्लांट हेतु नवनिर्मित रेल लाइन व सीएचपी के नये ट्रेक हाॅपर का शुभारंभ मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही, मुख्य अभियंता आर.आर. शर्मा और ईंधन प्रबंधन विभाग, डीवीसी, कोलकाता के उप मुख्य अभियंता मृत्युंजय प्रसाद ने फीता काट कर किया। राइट्स और ईसीआर रेल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मौजूदा रेल लाइन से बीटीपीएस ‘ए’ 1×500 मेवा के लिए 800TPH के साथ मेसर्स एसके सामंता द्वारा निर्मित नये सीएचपी के लिए 3 किमी की कुल ट्रैक लंबाई के साथ नयी रेल लाइन टेक ऑफ खड़ा किया गया था जो 180 मीटर कैप: 4000 एमटी के नये ट्रैक हॉपर के साथ है। सभी रेल इन्फ्रा कार्यों के समापन के बाद पहला कोयला रेक लिया गया। इस प्रकार बीटीपीएस के नये सीएचपी की कमीशनिंग शुरू हो गई है।
मौक़े पर  उप मुख्य अभियंता(निर्माण) एस.आर. पांडा, उप मुख्य अभियंता(ईं.प्र.) नरेश मुरस्कर, अधीक्षण अभियंता के.एल. विश्वकर्मा व जी. लकरा, एसडीई हामीद अंसारी, सुनील खालको, संजीव कुमार सोरेन व संतोष कुमार सिन्हा, ईई कपिलदेव दास आदि  मौजूद थे।