रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया

कोलकाता, 30 जून 2022 : गोंडवाना राज्य गढ़ मंडला की महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जगदल स्थित गोंडी पेन ठाना पर उन्हें नमन किया गया। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की पश्चिम बंगाल ईकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने गोंडी सभ्यता-संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रानी दुर्गावती के शौर्य-पराक्रम और मातृभूमि की रक्षा के लिए किए गए उनके बलिदान को याद किया। वक्ताओं ने आदिवासी महानायकों के योगदान को जान-बूझकर दबाने के लिए जातिवादी इतिहासकारों की भी आलोचना की। इस अवसर पर आदिवासी भाषा-संस्कृति और उसमें निहित उच्च मानवीय मूल्यों को नई पीढ़ी द्वारा अपनाने की जरूरत पर बल दिया गया। इस आयोजन में गोंड महासभा के जगदल अध्यक्ष जय प्रकाश शाह, उपाध्यक्ष माया देवी गोंड, सचिव प्रेमलाल गोंड समेत गारुलिया से पधारे विनय शाह गोंड, गोपाल गोंड, राकेश प्रसाद तथा विजय मांझी की विशेष सहभागिता रही। अंत में जय सेवा, हूल जोहार और जय गोंडवाना के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।