विचार मंच ने किया विविध क्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान

विचार मंच ने किया विविध क्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान

कोलकाता, 26 मार्च। कोलकाता की विशिष्ट सांस्कृतिक संस्था विचार मंच द्वारा पारसमल कांकरिया सभागार श्री जैन विद्यालय, कोलकाता में आयोजित एक सम्मान समारोह में विविध क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इस भव्य सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रखर चिंतक पद्मश्री प्रह्लाद राय अग्रवाल ने कहा कि  इस आयोजन से मैं प्रेरित एवं अभिभूत हूँ। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित  सोसाईटीज एवम् नॉन ट्रेडिंग  कॉरपोरेशन के रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स श्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विविध क्षेत्र के विभूतियों के सम्मान समारोह में उपस्थित होना मेरे लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन  समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ कवि श्री बंशीधर शर्मा ने सेठिया जी से जुड़े संस्मरण को साझा करते हुए उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की और कहा कि भाषा और परंपरा से जुड़कर ही समाज की सेवा होती है। जो इतिहास अपनी परंपरा को छोड़ देता है, उसका भूगोल भी बदल जाता है। सम्मान श्रृंखला की इस कड़ी में  कर्मयोगी सम्मान: श्री गौतमचंद चौरड़िया को, आचार्य नानेश स्मृति सम्मान: श्री चंपालाल डागा को, फूसराज बच्छावत सम्मान: श्री अभय श्रीश्रीमाल को, रविन्द्र जैन संगीत साधना सम्मान: पं० भवदीप जयपुरवाले को, कान कंवरी पारख ग्राम्य सेवा सम्मान: श्रीमती आशा बोथरा को, किसनलाल कांकरिया शौर्य सम्मान: (ए वी एम )श्री शरद कुमार जैन को, विद्यालय गौरव सम्मान: स्व० रिखबदास भंसाली को, ब्राह्मी कला सम्मान: श्रीमती श्रुति संचेती को, एवम्  सुश्री प्रणति मालू को अनुपमा सम्मान से मुक्ताहार, स्मृति चिन्ह, एवम् सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मंच पर पन्नालाल कोचर, सरदारमल कांकरिया एवं बनेचंद मालू भी मौजूद थे।
रिखबदास भंसाली के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन पालन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री प्रणति मालू के ओडिसी नृत्य से हुआ। विचार मंच के मंत्री श्री सरदारमल कांकरिया ने स्वागत भाषण देते हुए विचार मंच की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी एवं सम्मानित विभूतियों का स्वागत किया। समारोह का कुशल संचालन किया डॉ. तारा दूगड़  ने तथा  विचार मंच के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कोलकाता एवं हावड़ा के समाजसेवी, साहित्यकार बंधुओं के अलावा रिधकरण बोधरा, पदमचंद नाहटा, विनोद कांकरिया, ललित कांकरिया, सुभाष कांकरिया, विनोद मिन्नी, अशोक मिन्नी,जयदीप पटवा,किशोर कोठारी, विनोद दूगड़, अशोक बोथरा,राजा पटवा, सुरेंद्र बांठिया, डॉ किरण सिपानी, श्रीमती दुर्गा व्यास, सीपी डागा, शशि कांकरिया,महावीर प्रसाद बजाज, भागीरथ चांडक, सीताराम तिवाड़ी, प्रदीप सूंठवाल, बालकिशन आसोपा , नंदलाल रोशन, डॉ. कमल कुमार,  श्रीमोहन तिवारी, अरविंद तिवारी,  विवेक तिवारी भी उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में अरुण बच्छावत, किशोर गेनरी,हनुमान नाहटा,युधिष्ठिर महतो एवं अन्य का सक्रिय योगदान रहा।