16 को लखनऊ में होगा ‘एग्रोविजन’ का उद्घाटन, मुख्य अतिथि होंगे कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

16 को लखनऊ में होगा ‘एग्रोविजन’ का उद्घाटन, मुख्य अतिथि होंगे कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

लखनऊः खेती-किसानी और कृषि आधारित उद्योग-धंधों पर आधारित इस साल का सबसे बड़ा समारोह ‘उत्तर प्रदेश एग्रोविजन 2021’ का उद्घाटन 16 दिसंबर गुरुवार को आईआईएसआर, लखनऊ में होगा। इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) द्वारा आयोजित कृषि आधारित तीन दिवसीय मेगा इवेंट में कृषि संबंधी रोजगार, उद्योग और व्यापार समेत खेती किसानी की समस्याओं और उसके समाधान पर भी गहन विचार मंथन होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखलऊ में तीन दिनों तक चलने वाले इसे समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। आयोजकों की ओर से कहा गया है कि केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर कृषि आधारित इस मेगा इवेंट में उपस्थित रहने पर अपनी सहमति दी है।

इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर( आईसीएफए) की ओर से 16-18 दिसबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश एग्रोविजन 2021 का आयोजन की तैयारी कुछ दिनों से जोरशोर से चल रही थी। आईसीएफए के चेयमैन डॉ. एमजे खान ने बताया कि इस मेंगा इवेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार 16 दिसंबर को आईआईएसआर, लखनऊ में इस भव्य समारोह का उद्घाट होगा। कल से शुरू होकर तीन दिनों तक चलनेवाले इस समारोह में कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाएं अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाएंगी। कृषि से सबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार होंगे और कृषि को बढावा देने के लिए अन्य कार्यक्रम भी होंगे जिसमें संपूर्ण कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की भागीदारी होगी।

इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने की प्रक्रिया, उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज की गुणवत्ता और कृषि क्षेत्र में इनफुट प्रबंधन व तकनीकी समेत कृषि विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। समारोह में कृषि उत्पादों की मार्केटिंग और उसके निर्यात की संभावना पर भी गहन विचार मंथन होगा। एग्रोविजन समारोह में हैदराबाद की कंपनी प्रथिष्ठा इंड्रसट्रीज नैनो उर्वरक समेत अपने उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादो को लॉच करेगी। समारोह में कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अपने उत्पाद पेश करने का अवसर मिलेगा। एग्रोविजन का विशेष फोकस अत्याधुनिक तकनीक और आर एंड डी विकसित करके 2030 तक जैविक कृषि उत्पादन को 2 बीलियन डालर से बढ़ाकर 5 बिलियन डालर तक करने के लक्ष्य को हासिल करना है।

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कृषि विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कृषि विशेषज्ञों और संबंधित क्षेत्र से जुड़े सरकारी अधिकारियों समेत राज्य के विभिन्न जिलों से किसानों की भी भारी उपस्थिति देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।