16-17 जुलाई को कोलकाता में अ. भा. माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का अधिवेशन

16-17 जुलाई को कोलकाता में अ. भा. माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का अधिवेशन

– समारोह में भाग लेंगे देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य

विभिन्न सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर होगा वैचारिक मंथन

कोलकाता, 15 जुलाईः  अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति का अधिवेशन 16 और 17 जुलाई को कोलकाता में आयोजित होगा. न्यू टाउन स्थित आचार्य महाप्रज्ञ महाश्रमण एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के प्रांगण में आयोजित होने जा रहे इस सप्तम राष्ट्रीय अधिवेशन में महासभा के प्रमुख केंद्रीय पदाधिकारियों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले 150 से ज्यादा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हिस्सा लेंगे. कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं इसकी 10 आंचलिक शाखाएं महासभा के 29 वें सत्र के इस महाधिवेशन के आतिथ्य की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए है.  राजस्थान सूचना केंद्र में  शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष विनोद जाजू व प्रचार प्रसार संयोजक गोपाल दास दम्मानी ने बताया कि महाधिवेशन में सामाजिक चेतना-जागृति के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वैचारिक मंथन कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार 16 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ अधिवेशन का विधिवत उदधाटन करेंगे. सांयः 6 बजे महिला समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. गोपाल दास दम्मानी ने बताया कि रविवार 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे से खुला मंच आयोजन के माध्यम से सामाजिक विषयों पर परिचर्चा आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि कोलकाता को पंद्रह वर्षों के बाद कार्य समिति अधिवेशन आयोजित करने का सुअवसर मिला है . प्रदेश मंत्री नंदकुमार लड्ढ़ा ने बताया कि दोनों ही दिनों के आयोजन में महासभा के राष्ट्रीय सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व सभापति रामपाल सोनी व महामंत्री संदीप काबरा की विशिष्ट उपस्थिति आयोजन के उद्देश्यों को पूर्णता प्रदान करेगी.

कोलकाता कार्य समिति के सदस्य नंदकिशोर लाखोटिया ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पदाधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम में उल्लेखनीय संख्या में समाज बंधुओं के भाग लेने की संभावना है. अधिवेशन में आने वाले प्रतिनिधियों के रहने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा तथा इसकी आंचलिक शाखाओं के कर्मठ कार्यकर्ताओं के जिम्मे दी गई है. पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, पूर्वांचल मंत्री श्याम राठी, स्वागताध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमानी, स्वागत मंत्री श्रीकुमार तोषनीवाल की देखरेख में सभी आयोजन को सफल बनाने में पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए है. कार्यक्रम के संयोजक दिनेश पेड़ीवाल , भंवरलाल राठी, गणेश बागड़ी, सम्पत मानधना ने बताया कि महानगर के विभिन्न इलाकों से कार्यक्रम स्थल तक लोगों को लाने -ले जाने के काम में भी आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ता आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करेंगे. पदाधिकारियों ने कहा- चूंकि यह एक वृहद आयोजन है और काफी तादाद में समाज बंधु इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे है इसलिए हमारी ओर से यह पूरी कोशिश होगी कि हम इस भव्य  सम्मेलन में आने वाले समाज बंधुओं को एक अच्छी व्यवस्था दे पाये.श्याम सुंदर राठी , नंदकिशोर लाखोटिया, बृज कुमार बल्देवा, केशव डागा , केशव भट्टड़ सहित प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी भी इस अवसर उपस्थित रहे ।