38 वां अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच संपन्न

38 वां अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच संपन्न

दिनांक 15.12. 2021 को स्वामी विवेकानंद क्रीड़ांगन में 38वां अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच केटीपीएस टीम (कप्तान श्याम बाबू) बनाम डीएसटीपीएस टीम(कप्तान अभिजीत सेन) के बीच खेला गया। प्रथम पाली में केटीपीएस ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए कुल 145 रन बनाया, वही डीएसटीपीएस की टीम ने बीस ओवर में 135 रन बनाकर हार गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब केटीपीएस के सौरभ पांडे को प्रदान किया गया।

द्वितीय पाली में सीटीपीएस (कप्तान आर के श्रीवास्तव) बनाम डीवीसी मैथन की टीम(कप्तान पार्थो मुखर्जी) ने लीग मैच खेला। डीवीसी मैथन की टीम ने टॉस जीतकर 2 विकेट के नुकसान पर कुल 267 रन बनाया, वही सीटीपीएस की टीम कुल 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन आफ द मैच मैथन के निखिल सक्सेना जिसने अपनी सेंचुरी पूरी की, को एस ए ए अशरफ, सहायक निदेशक (मां.सं.)-सह-ऑर्गेनाइजिंग समिति सचिव द्वारा प्रदान किया गया। भैरव राय और रंजीत कुमार पारिदा ने अंपायरिंग किया तथा विश्वजीत विश्वास, संजय कुमार, रामनारायण और देवनिल कुमार कर्ण ने कमेंट्री किया।

डीवीसी, बीटीपीएस में 9बटालियन एनडीआरएफ द्वारा अग्निशमन, राहत व बचाव संबंधी मॉक ड्रिल संपन्न

 

दाघानि, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र, बोकारो के प्लांट एरिया में दिनांक 15.12.2021 को 9बीएन एनडीआरएफ बीहटा, पटना व राँची की टीम के साथ मॉक ड्रिल किया गया। इसका प्रदर्शन 500 मेवा प्लांट के टर्बाइन जीरो मीटर केबुल गैलरी में आग लगने पर अग्निशमन, बचाव व राहत से संबंधित था।  मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यही था कि केबुल गैलरी में आग लगने पर उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में कैसे आपदा संबंधी एंजेंसियों के बीच पूरे ताल-मेल के साथ दुर्घटना का रोकथाम किया जाए तथा संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क व जागरूक रहा जाए। 9बीएन एनडीआरएफ टीम के एसी विनय कुमार तथा इंस्पेक्टर शाहबाज आलम सहित 22 बल सदस्यों की एक टीम द्वारा सीआईएसएफ, डीवीसी अस्पताल, संरक्षा व अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियो/जवानों के साथ इस मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया। तदुपरांत उक्त टीम ने सीपीआर, घायल व्यक्ति को चिकित्सा हेतु ले जाने के विभिन्न तरीकों आदि का भी प्रशिक्षण दिया।

मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही, डीजीएम अरुण कुमार व अपर निदेशक (मासं) नीरज सिन्हा ने उक्त माॅक ड्रील की सराहना करते हुए राहत व बचाव के प्रति जानकारी का होना अत्यावश्यक बताया। माॅक ड्रील में अधीक्षण अभियंता एच.एम. प्रजापति व जे.के. मुंडा, प्रबंधक (संरक्षा) आर.आर. सिन्हा, सीआईएसएफ एसी रमेश कुमार, कार्यपालक (संरक्षा) उदय आर्य, इंस्पेक्टर संदीप कुमार व प्रभु प्रसाद, हिंदी अधिकारी इस्माईल मियाँ सहित कई अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।