भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), बैरकपुर में हिन्दी सप्ताह दिनांक 14 से 20 सितंबर 2022 के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन दिनांक 14 सितंबर 2022 को संस्थान मुख्यालय में ऑफ़लाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही मोड में किया गया,जिसमें संस्थान के विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों ने ऑनलाइन मोड में भाग लिया। इस समारोह का शुभारंभ स्वागत सम्बोधन के साथ किया गया जिसमें डा. सुबीर कुमार नाग, प्रभागाध्यक्ष ने संविधान सभा द्वारा राजभाषा हिन्दी की स्वीकृति तथा अनुमोदन के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इसके बाद, राजभाषा प्रतिज्ञा ली गई। आगे संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्रीय केंद्र प्रमुखों ने अपने-अपने विचार साझा किए।
संस्थान के प्रभारी निदेशक तथा सर्वकार्याधिकारी, हिन्दी कक्ष, डा. श्रीकान्त सामन्ता ने राजभाषा हिन्दी के कार्यकलापों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार प्रजापति, वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रभारी अधिकारी, केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, कोलकाता ने अपने संभाषण में यह कहा कि हमारी प्रथम पहचान हमारी भाषा होती है। पूरे विषय की जनसंख्या लगभग 800 करोड़ है जिसमें हिन्दी बोलने वाले 80 करोड़ हैं। उन्होंने कामिल बुलके, मैक्समुलर और जॉन स्मिथ की संज्ञा देते हुए हिन्दी के प्रचार-प्रसार में विदेशी साहित्यकारों के भूमिका पर चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान के मासिक हिन्दी न्यूजलेटर, अगस्त 2022 का भी विमोचन किया गया। संस्थान में हिन्दी सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जैसे हिन्दी निबंध, हिन्दी अनुवाद, क्विज, आशुभाषण, कविता पाठ आदि तथा जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभी संस्थान कर्मियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।