आज के समय में भी सबसे अधिक पढ़े जाने वाले लेखक हैं प्रेमचंद-डॉ. अमरनाथ शर्मा

आज के समय में भी सबसे अधिक पढ़े जाने वाले लेखक हैं प्रेमचंद-डॉ. अमरनाथ शर्मा

आज प्रेमचंद को याद करना बेहद जरूरीः डॉ. मोहम्मद अफसर अली

अनवर हुसैन

कोलकता 30 जुलाई। कोलकाता के प्रसिद्ध कॉलेज खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज के  हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद स्मृति व्याख्यानमाला के अवसर पर ‘प्रेमचंद को कैसे पढ़ें’ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। स्वागत वक्तव्य देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद अफसर अली ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है। इस तकनीक युग की वजह से लोगों के भीतर मानवता खत्म होती जा रही है। ऐसे समय में प्रेमचंद को याद करना बेहद जरूरी है। विषय का प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा उपाध्याय ने कहा कि प्रेमचंद के साहित्य में सभी विमर्श मिलते हैं। उनकी रचनाओं को छोड़कर कोई भी विमर्श शुरू नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थे कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ शर्मा। उन्होंने प्रेमचंद को पढ़ने की विभिन्न दृष्टियों का हवाला देते हुए कहा कि प्रेमचंद को समझने के लिए उनके समय को समझना होगा तभी उनकी रचनाओं के सही संदर्भ को समझा जा सकता है। प्रेमचंद ने जो लिखा है वो अपने समय के आगे का भी है। उनकी भाषा आम जनता की भाषा है।आज के समय में भी सबसे अधिक पढ़े जाने वाले लेखक हैं प्रेमचंद। डॉ. मधु सिंह ने कहा कि प्रेमचंद का लेखन भारतीयता का आख्यान है। वे औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ स्वराज और सामाजिक स्तर पर सुराज की बात करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए विभाग के शिक्षक राहुल गौड़ ने कहा कि प्रेमचंद की रचनाओं से गुजरते हुए हम समाज के प्रत्येक वर्ग से रूबरू हो सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इतिहास विभाग की प्रो. अनामिका नंदी ने कहा कि प्रेमचंद को सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ना चाहिए कि वे सिलेबस में हैं बल्कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त और भी रचनाओं को पढ़ना चाहिए।उनकी रचनाओं  से हम जीवन और समाज को समझ सकते हैं।इस मौके पर प्रो. विष्णु सिकदर, प्रो. सुब्रत मल्लिक,प्रो. सिउली विश्वास, प्रो. शर्मिष्ठा मुखर्जी, पुनीता प्रसाद,अमित कौर सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।