कल्याणी, 05 अप्रैल, 2024ः कल्याणी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा प्रथम ‘एलुमनी मीट’ का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया एवं एलुमनी एसोसिएशन की पहली कार्यकारिणी समिति का गठन भी किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण द्वारा इस आयोजन का आगाज़ किया। उन्होंने इस आयोजन को महज एक शुरुआत माना। साथ ही इसके लगातार सक्रिय रहने की उम्मीद भी जताई। इस मौके पर प्रो. विभा कुमारी ने इस आवश्यक प्रयास के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा यह विगत ,वर्तमान और भविष्य के बीच एक सांस्थानिक पुल है। अतिथि के रूप में उपस्थित कांचरापाड़ा कॉलेज की प्रो. सुनीता मंडल ने भी इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर विभाग के 2015 से लेकर अब तक के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों ने हिस्सा लिया एवं अपने अनुभव भी साझा किए। स्वागत भाषण डॉ. इबरार खान ने दिया। संचालन का कार्यभार विभाग के शोधार्थी अनूप कुमार गुप्ता और आरती ठाकुर,स्नातक की छात्रा ईशा गुप्ता और नेहा रंगवा ने संभाला। इस अवसर पर काजल रविदास, सुषमा कुमारी, आकाश चौधरी, नवनिता दास, शिखा सिंह, रुम्पा तिवारी, श्रद्धा, डिंपल आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष मंडल, प्रो. एकता हेला सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।