चुनाव बाद की परिस्थितों पर इम्पार ने किया विचार मंथन

चुनाव बाद की परिस्थितों पर इम्पार ने किया विचार मंथन

नई दिल्ली, 11 मार्चः पांच राज्यों के चुनाव नतीजा आने के बाद इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म (इम्पार) ने आनलाइन बैठक की जिसमें संस्था से जुड़े देश विदेश के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में चुनाव बाद की परिस्थितियों पर विचार मंथन किया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। देश में बदलते राजनीतिक परिदृश्य में देश के मुसलमानों की भूमिका पर भी विचार किया गया। खास कर उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित चुनाव नतीजों को देखते हुए दूर-दूर तक भारतीय राजनीतिक में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना पर भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। विशिष्ट मुस्लिम बुद्धिजिवयों के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार पंकज पचौरी ने भी इसमें हिस्सा लिया।

राजनीतिक ध्रुवीकरण के बावजूद पंकज पचौरी ने मुसलमानों के लिए कोई अलग पार्टी नहीं बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुसलमान यदि अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो दक्षिणपंथी ताकतों को और बल मिलेगा। बैठक में विशिष्ट मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने पंकज पचौरी के विचार पर सहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान ने कहा कि मुसलमानों को विशेषकर शिक्षा और रोजगार बढ़ाने पर विशेष जोर देना होगा। भारतीय नागरिक की हैसियत से मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कौम के लोगों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इम्पार हर संभव मदद करेगा। उन्होंने इम्पार के सदस्यों और प्रतिधनिधियों को समाज के हित में अधिक से अधिक काम करने की नसिहत दी। उन्होंने कि अच्छा काम करने वालों को ही समाज में इज्जत मिलती है। मुसलिम समाज को सरकारी योजनाओं का समान लाभ हासिल करने के लिए सरकार के साथ संवाद कायम रखने की जरूरत है। इम्पार इस दिशा में अपना कदम आगे बढ़ाएगा। कार्यक्रम का संचालन इम्पार के कार्यकारी निदेशक खालिद अंसारी ने किया। उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के हुए चुनाव में चार राज्यों में भाजपा को जीत मिली है। उत्तर प्रदेश में लगातार  दूसरी बार पूर्ण बहुमत से आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है। भाजपा चार राज्यों में अपना कब्जा बरकरार रखने को लेकर उत्साहित है और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में हैट्रिक करने को लेकर आश्वस्त है।