डीवीसी, डीएसटीपीएस के हिंदी अधिकारी मंत्रालय सनद से चौथी बार सम्मानित

डीवीसी, डीएसटीपीएस के हिंदी अधिकारी मंत्रालय सनद से चौथी बार सम्मानित

दिनांक 8 दिसंबर, 2022 को सीएसआईआर-खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित पूर्व तथा पूर्वोत्तर क्षेत्रों (13 राज्यों) का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में समारोह के अध्यक्ष माननीय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने वर्ष 2020-21 के लिए दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल के हिंदी अधिकारी मु. इस्माईल मियाॅं को राजभाषा प्रमाण-पत्र तथा आलोच्य अवधि हेतु डीवीसी, बीटीपीएस, बोकारो के प्रधान मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रमुख श्री सुशांत सन्निग्रही को राजभाषा शील्ड (द्वितीय पुरस्कार) प्रदान कर सम्मानित किया। भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु श्री मियाॅं को उक्त मंत्रालय पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके पहले वे तीन बार यथा- वर्ष 2016-17, 2018-19 व 2019-20 में भी पुरस्कृत हो चुके हैैं।  इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय उपाध्यक्ष, संसदीय राजभाषा समिति श्री भर्तृहरि महताब, संयुक्त सचिव (राजभाषा) डाॅ. मीनाक्षी जौली, सहायक निदेशक निर्मल कुमार दुबे वह बद्री यादव की गौरवमयी उपस्थिति रही।