अंडाल, दुर्गापुर(प.बं.) – 31 जुलाई, 2023 को दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में मुंशी प्रेमचंद जयंती-सह-राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की चौथी बैठक विधिवत् संपन्न हुई। कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्लांट के दिव्यज्योति भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान श्री सुधीर कुमार झा, महाप्रबंधक (ओ व एम) श्री मनोज कुमार ठाकुर तथा महाप्रबंधक (एफजीडी/ईआरपी) श्री संजय कुमार द्वारा मुंशी प्रेमचन्द जी की तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने भी पुष्पार्पण किया। तदुपरांत सभागार में मुंशी प्रेमचन्द के जीवन परिचय व साहित्यिक अवदान को पावर प्वाइंट के माध्यम से बखूबी प्रदर्शित कर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रधान श्री झा ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द एक महान साहित्यकार थे। उनका साहित्य कालजयी है। उन्होंने समाज आधारित साहित्य की रचनाएँ की। जीएम श्री ठाकुर ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द जी के रचना संसार में व्यष्टि और समष्टि की सटीक व्याख्या है। वही जीएम श्री संजय कुमार ने कहा कि कथा सम्राट प्रेमचन्द के विचार आज भी हमारे समाज के लिए पथ-प्रदर्शक हैं।
तदुपरांत राभाका उप समिति की चौथी बैठक के प्रत्येक विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। विषयांतर्गत पिछली बैठक (तीसरी) के कार्यवृत्त की संपुष्टि, परियोजना के विभिन्न अनुभागों में हुई हिंदी प्रगति की प्रस्तुति (तिमाही प्रगति रिपोर्ट के अनुसार), गठित जाँच-बिन्दु (वर्ष 2023-2024) के कार्यान्वयन, नराकास, दुर्गापुर की वर्ष 2023 की प्रथम छमाही बैठक के कार्यवृत्त पर चर्चा की गई। बैठक में हिंदी के प्रचार-प्रसार व परियोजनागत राजभाषा कार्यान्वयन के विविध पहलुओं यथा- धारा 3(3) का अनुपालन, हिंदी में मूल पत्राचार व टिप्पणी लेखन, हिंदी भाषा प्रशिक्षण आदि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में श्री अरिजीत मजुमदार, उप महाप्रबंधक (असै./मा.सं.) ने सबका स्वागत किया तथा श्री अक्षय कुमार, उप महाप्रबंधक(सी व आई) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री इस्माईल मियाँ, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम को संचालित किया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक श्री शिवानन्द सिंह, श्री मुदस्सर जावेद, श्री बाबुराम राय, श्री राजेश कुमार लायेक, श्री पुलकेश चटर्जी, श्री मलय कुमार पात्र, वरिष्ठ प्रबंधक, श्रीमती गोपा चक्रवर्ती, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री शोभनलाल किर्तनीया, श्री अरूप कुमार दास, श्री अभिजीत चंद्रा, श्रीमती संजुलता मोहंती, श्री विशाल अग्रवाल, श्री अनिल कुमार, श्री आशिष तरु चटर्जी, श्री सुनील गोराँइ , प्रबन्धक संजीव कुमार आदि शामिल हुए।