डीवीसी, डीएसटीपीएस में राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता संपन्न

डीएसटीपीएस, अंडाल (दुर्गापुर) : दिनांक 14 जून, 2023 को दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभाषा कार्यान्वयन समिति, डीवीसी, डीएसटीपीएस के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता दैनिक प्रातःकालीन बैठक के दौरान दिव्यज्योति भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई । प्रतियोगिता की सफलता की कामना करते हुए वरिष्ठ महाप्रबांधक व परियोजना प्रधान श्री सुधीर कुमार झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से अधिकारियों व कर्मचारियों में पारिभाषिक शब्दों की अभिवृद्धि होगी जिससे कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में काफी सहायता मिलेगी। मौके पर महाप्रबंधक (ओ व एम) श्री मनोज कुमार ठाकुर ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों के बीच भी राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे राजभाषा ज्ञान में बढ़ोतरी होती है तथा हिंदी के कार्यालयीन शब्दों का अभ्यास भी हो जाता है। प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन हिंदी अधिकारी श्री इस्माईल मियाँ ने किया।

 

प्रतियोगिता में परियोजना के विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रधान व अन्य अधिकारी यथा – उप महाप्रबंधक श्री शिवानन्द सिंह, श्री अरिजीत मजुमदार, श्री अक्षय कुमार, श्री बाबुराम राय, श्री चंचल दास, श्री मुदस्सर जावेद, श्री राजेश कुमार लायेक, श्री पुलकेश चटर्जी, श्री संदीप कर्मकार, श्री शुभमय मुखर्जी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशन मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक श्री संदीप मुखर्जी, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री अरुप कुमार दास, श्रीमती संजुलता मोहन्ती, श्रीमती गोपा चक्रवर्ती, श्री विशाल अग्रवाल, श्री अनिल कुमार, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री अभिजीत चन्द्र, श्री सुनिल गोराँई, श्री आशीष तरु चटर्जी, श्री शोभनलाल किर्तनीया, श्री देवकांति गुप्ता भाया, प्रबंधक श्री चंचल पाल, श्री अशोक कुमार स्वाईं, श्री त्रिपुरारी, श्री मुकेश प्रसाद सिंह, श्री सौरभ भूईंया, श्री अरिजित कर्मकार, उप प्रबंधक श्री पतरस हाँसदा आदि शामिल हुए।