बर्द्धमान विज्ञान केंद्र में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन

बर्द्धमान विज्ञान केंद्र में हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन
14 सितम्बर 2022 , बुधवार को बर्द्धमान विज्ञान केंद्र में  हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा , क्षेत्रीय कार्यालय , भांगा कुटी बर्द्धमान और “हिंदी मंच बर्दवान” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल बर्द्धमान के छात्र छत्राएँ तथा अभिभावक गण, शिक्षक शिक्षिकाएं, रामाशीष हिन्दी उच्च विद्यालय, नेहरू विद्या मंदिर उच्च विद्यालय और बर्दवान राज कॉलेज के  छात्र – छत्राएँ और उनके अभिभावक गण भी उपस्थित थे।
हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय बर्द्धमान के, राज भाषा अधिकारी श्री लोकनाथ साव जी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भाषा हमारी अपनी माँ के समान है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा के ही  सीनियर   कर्मचारी श्री गिरीश चन्द्र प्रसाद मंच पर मौजूद थे।  बर्द्धमान  विश्वविद्यालय, हिंदी विभाग के  प्रो डॉ शशि कुमार शर्मा ने हिंदी के सम्बन्ध में अपने वक्तब्य से सभागार में  समां बाँध दिया। बर्दवान राज कॉलेज के हिन्दी के प्राध्यापक श्री हेमन्त नवनीत राम ने “हिन्दी भाषा में रोजगार की सम्भावनाएं” विषय पर अपना वक्तव्य रखा I मानकर कॉलेज से आये हुए सहायक प्राध्यापक श्री मकेश्वर रजक ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मंच पर विराजमान वक्ताओं में उपस्थित थे- श्री महेश प्रसाद वर्मा, श्री हरिशंकर तिवारी, जिन्होंने अपने महत्त्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये।
बर्द्धमान विज्ञान केंद्र के प्राकृतिक वातावरण में सभी उपस्थित श्रोताओं और दर्शकों ने हिंदी भाषा को हृदय से सम्मान दिया। बच्चों ने हिंदी कविताएं  पढ़ीं और  हिंदी भाषा के महत्त्व को बतलाते हुए अपने विचार व्यक्त किये। बच्चों की अभिव्यक्ति का सबसे रोचक और मुख्य आकर्षण था- उनके द्वारा तैयार किया गया  स्लोगन। महापुरुषों द्वारा हिंदी के प्रति  व्यक्त किये गए उद्गारों को बच्चों ने पोस्टर पर लिख कर  प्रदर्शित किया । बच्चों ने उन्हें अपनी सुमधुर आवाजों में पढ़कर  सुनाया भी।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। सपना मजूमदार ने सुमधुर गीत गाकर  अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन “हिन्दी मंच” की संस्थापिका उर्मिला प्रसाद ने किया।
“हिन्दी मंच” इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम और हिन्दी के प्रचार – प्रसार में सदैव सक्रिय भूमिका निभाती है I