हावड़ा/कोलकाता : महात्मा गांधी द्वारा सन् 1932 में स्थापित *हरिजन सेवक संघ* एवं मैक सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में 4 अप्रैल, 2024 को होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई। स्थानीय और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तहत प्रति माह 3000 रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। उत्तरण वोकेशनल स्ट्डीज सेंटर, घुसुडी हावड़ा में थ्योरी क्लासेस तथा देशभर में मौजूद बारबीक्यूनेशन के विभिन्न ऑउटलेट में वर्कशॉप ट्रेनिंग संचालित की जाएंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बंगाल शाखा के प्रमुख एवं सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मलय सेन गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की चिंताजनक वृद्धि को कुछ हद तक कम करने में अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संघ निरंतर प्रयासरत है। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक, अध्यापक एवं पूर्व जस्टिस ऑफ पीस प्रो. (डॉ.) शंकर कुमार सान्याल उपस्थित थें। अपने संक्षिप्त अभिभाषण में डॉ. सान्याल ने गांधी जी के मूल्यों और आदर्शों पर बात करते हुए कहा कि हम बापू के सपनों को साकार करने का प्रयत्न कर रहे हैं। इस मौके पर बासंती देवी ट्रस्ट के चेयरमैन देवाशीष शश्मल, संघ सचिव डॉ एन. पी. सिंह, अखिल भारतीय विमेन कॉन्फ्रेंस की सदस्या शिखा सान्याल, मीडियाकर्मी सौरभ सिंघो, रंगकर्मी महेश जायसवाल, प्रो प्रद्युत दत्त, प्राध्यापिका पूजा गुप्ता, संगीत शिल्पी मानस चक्रवर्ती, समाजसेवी हेमंत खोटे, सुरोजित नस्कर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित थें, अधिकांश विद्यार्थियों ने इसी दिन अपना नामांकन प्रशिक्षण हेतु करवाया। कार्यक्रम का सफल संचालन मदन परिया और राखालचंद्र दास ने तथा संयोजन आकाश गुप्ता ने किया।