कोलकाता, 21 जून 2024ः श्री शिक्षायतन कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आई. सी. ए. आई. ) के बीच करार हुआ है। दोनों संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों ने 21 जून को इस शैक्षणिक करार (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है । हस्ताक्षर के इस महत्वपूर्ण आयोजन मे उपस्थित थे – सी.ए.(डॉ.) राजकुमार एस. अधुकिया, मेम्बर सेंट्रल काउंसिल (2022-25), सी. ए. संजीव संघी, चेयरमैन (2024-25) आई. सी. ए. आई, इस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल , सी. ए. मयूर अग्रवाल , सेक्रेटरी (2024-25) आई. सी. ए. आई , इस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल, श्री प्रदीप कुमार शर्मा , सेक्रेटरी श्री शिक्षायतन कॉलेज , डॉ. काजल गांधी, इंचार्ज मॉर्निंग कॉमर्स डिपार्टमेंट, श्री शिक्षायतन कॉलेज, डॉ. उज्जयिनी साहा गुप्ता, संकाय सदस्य, मॉर्निंग कॉमर्स डिपार्टमेंट, श्री शिक्षायतन कॉलेज l
एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान तथा एक अग्रणी व्यावसायिक निकाय के बीच का यह समझौता ज्ञापन शिक्षा और व्यावसायिक अभ्यास के बीच की खाई पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है l उम्मीद की जा रही है कि इस साझेदारी से विद्यार्थियों को व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सर्वोत्तम संसाधन तथा मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा , जिससे वे अपने करियर में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकें l