कोलकाता, 28 दिसंबर : चित्र,संगीत और वास्तु कलाओं की तरह साहित्य का उद्देश्य मानव कल्याण है। हिंदी मेला नौजवानों के बीच एक ऐसी सांस्कृतिक चेतना का प्रसार कर रहा है जिसका उद्देश्य भेदभाव-मुक्त मानवता है। हिंदी मेला के तीसरे दिन चित्रांकन और कविता पोस्टर प्रतियोगिता में हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दामोदर मिश्र ने यह बातें कही। उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नौजवान विद्यार्थी हिंदी कविताओं पर चित्र बना रहे हैं। चित्रांकन प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने सौ सालों के स्वाधीनता संग्राम को याद करते हुए व्यापक राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर चित्र बनाए। शांतिनिकेतन से दीक्षित सुलोचना सारश्वत ने कहा कि चित्र अभिव्यक्ति का वह माध्यम है जिससे हम दुनिया को रंगों में व्यक्त करते हैं। कार्तिक बासफोर ने कहा कि रंग जीवन का अभिन्न हिस्सा है और यहां उपस्थित कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगों से दुनिया को सुंदर बनाने का संकल्प लिया है।
आज हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल,कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया।
चित्रांकन प्रतियोगिता में ‘शिशु’ वर्ग का शिखर सम्मान अईसानी, बिड़ला हाई स्कूल, प्रथम स्थान अनुराग प्रसाद वर्मा, जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ, द्वितीय स्थान पुष्पांजलि साव, जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ, तृतीय स्थान अईशिका बासु, बिड़ला हाई स्कूल, प्रथम विशेष तानीषी राय, आदित्य अकादमी, द्वितीय विशेष सताकशी उपाध्याय, बिड़ला हाई स्कूल और तृतीय विशेष नियति पाण्डेय, राधिका टाउन को मिला। ‘अ’ वर्ग ऑफ़लाइन का शिखर सम्मान आरती ओझा, रतन आर्ट सेंटर, प्रथम स्थान रंजना गिरी, आर्य विद्यापीठ, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी साव, रतन आर्ट सेंटर, मधुमीता कुमारी, श्री कृष्णा विद्यामंदिर हाई स्कूल, प्रथम विशेष तकी सईदा बानो, राम दुलारी हिंदी हाई स्कूल, द्वितीय विशेष अलीना परवीन, आर्य विद्यालय, तृतीय विशेष श्रीया बेहरा, ग्रेस इंटरनेशनल हाई स्कूल, चतुर्थ विशेष ईशिका चौहान, कांकिनारा आर्य विद्यालय को मिला। कविता पोस्टर वर्ग ‘क’ ऑफलाइन का शिखर सम्मान चांदनी कुमारी, आर.बी.सी. कॉलेज फ़ॉर वीमेन, प्रथम स्थान राजीव कुमार मांझी, अब्दुल कलाम सोशल ग्रुप आर्ट अकादमी, द्वितीय स्थान सुनीता चौरसिया, रतन आर्ट सेंटर, तृतीय स्थान अंकिता कुमारी, खिदिरपुर कॉलेज, प्रथम विशेष फुल मोहम्मद, के.जी. टी. एम. बागडोगरा, द्वितीय विशेष शिव कुमार दास और तृतीय विशेष राहुल भूजेल, कालीपद घोष तराई महाविद्यालय को मिला। काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता में ‘शिशु’ वर्ग ऑनलाइन का प्रथम स्थान दर्श श्याम सूखा, द्वितीय स्थान अरमान आनंद और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से शिवांगी सिंह और हिमांशु अग्रवाल, विशेष पुरस्कार वियान मिश्रा को मिला। ‘शिशु’ वर्ग का ऑफलाइन में शिखर सम्मान सोनल साव, प्रथम स्थान पनभ श्रॉफ, द्वितीय स्थान ध्रुविका सोनछात्रा, तृतीय स्थान स्वराज पाण्डेय, प्रथम विशेष पीहू मिश्रा, द्वितीय विशेष किंजल पासवान तृतीय विशेष अंकिता गुप्ता, चतुर्थ विशेष इति श्रीवास्तव और प्रोत्साहन पुरस्कार संयुक्त रूप से अदिति सिंह और अध्ययन गुप्ता को मिला। ‘अ’ वर्ग ऑनलाइन का प्रथम स्थान साक्षी झा, द्वितीय स्थान राखी साव, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से रोशनी साव और आयुषी पाण्डेय,विशेष पुरस्कार आहाना आनंद को मिला। ‘अ’ वर्ग ऑफलाइन का शिखर सम्मान सुमित दास, विद्या विकास हाई स्कूल, प्रथम स्थान पुष्पा पंडित, गौरीपुर हिंदी हाई स्कूल, द्वितीय स्थान राहुल चौधरी, गौरीपुर हिंदी हाई स्कूल, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से निकुंज नागोरी, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी और वर्षा जायसवाल, सेंट ल्युक्स डे स्कूल, प्रथम विशेष संजना जायसवाल, गुरुकुल ग्लोबल, द्वितीय विशेष कनकमा रेड्डी, विधा विकास हाई स्कूल, तृतीय विशेष जागृति श्रीवास्तव, साल्ट लेक शिक्षा निकेतन और चतुर्थ विशेष सिद्धि जैन, महादेवी बिड़ला शिशु विहार को मिला। ‘क’ वर्ग ऑफलाइन का शिखर सम्मान दीपा ओझा, कलकत्ता विश्वविद्यालय, प्रथम स्थान पूजा शर्मा, खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज, द्वितीय स्थान राजू प्रसाद कोइरी, आर. बी. सी. सांध्य महाविद्यालय, तृतीय स्थान निकिता पाण्डेय, हावड़ा नवज्योति, प्रथम विशेष काजल सिंह, हावड़ा नवज्योति, द्वितीय विशेष महिमा भगत, हावड़ा नवज्योति, तृतीय विशेष संध्या राम, खिदिरपुर कॉलेज, चतुर्थ विशेष संयुक्त रूप से चंदन भगत, आर. बी. सी. सांध्य महाविद्यालय और अंकिता कुमारी, खिदिरपुर कॉलेज, पंचम विशेष कृति यादव, कलकत्ता विश्वविद्यालय और छठा विशेष संस्कृति साव, कलकत्ता महिला कॉलेज को मिला। इस मौके पर कार्यालय समिति में इबरार खान, पार्वती शॉ, अकांक्षा साव, नीतेश राजवंशी,श्रीप्रकाश गुप्ता,पंकज सिंह, रवि पंडित,चंदन भगत आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तम ठाकुर और अनिता राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रूपेश यादव ने दिया।