हिंदी मेला में काव्योत्सव का आयोजन

हिंदी मेला में काव्योत्सव का आयोजन

कोलकाता 30 दिसम्बरः आज 28वें हिंदी मेला के पाँचवें दिन वाद विवाद, आशु भाषण और युवा काव्य उत्सव का आयोजन हुआ। वाद -विवाद में बतौर निर्णायक आदित्य गिरि ने कहा कि हिंदी मेला में मानवीय मूल्यों के साथ प्रगतिशीलता भावों को देखना अच्छा लगता है। डॉ मंटू कुमार ने कहा यह मंच विद्यार्थियों का मंच है। आशु भाषण में बतौर निर्णायक डॉ रंजीत संकल्प ने कहा हिंदी मेला सांस्कृतिक तीर्थस्थल बन गया है।हिंदी प्रेमियों यहां स्वतः खींचे चले आते हैं। दीक्षा गुप्ता ने कहा हिंदी मेला हमारी पहचान है। आशु भाषण वर्ग ‘अ’ का शिखर सम्मान काजल साव, खन्ना हाई स्कूल फ़ॉर गर्ल्स, प्रथम स्थान नलिनी साहा, सेंट ल्युक्स डे स्कूल और द्वितीय स्थान सिमरन साव, सोहनलाल देवरालिया बालिका विद्यालय को तथा वर्ग ‘क’ का शिखर सम्मान अदिति तिवारी, महाराजा शिरीषचंद्र कॉलेज, प्रथम स्थान आशुतोष झा, सुरेन्द्रनाथ लॉ कॉलेज, द्वितीय स्थान अभिषेक ठाकुर, विश्व भारती विश्वविद्यालय और तृतीय स्थान नंदिनी शाह, ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज फ़ॉर वीमेन को मिला।

वाद विवाद वर्ग ‘अ’ का शिखर सम्मान भूमि साव, सेंट ल्युक्स डे स्कूल, प्रथम स्थान सिमरन साव, सोहनलाल देवरालिया बालिका विद्यालय और तृतीय स्थान राधिका झुनझुनवाला, माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल को तथा वर्ग ‘क’ का शिखर सम्मान नंदिनी शाह, ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज फ़ॉर वीमेन, प्रथम स्थान अंकित कुमार, खिदिरपुर कॉलेज और द्वितीय स्थान दिव्यांशु सिंह, सेंट जेवियर्स कॉलेज को मिला। युवा काव्य उत्सव में मोहनदास नैमिशराय, विनोद प्रकाश गुप्ता, सेराज खान बातिश, राज्यवर्द्धन, महेश कुमार,अभिज्ञात, मंजु श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, शैलेश गुप्ता, पूनम सोनछात्रा, पार्वती तिर्की, नीलाम्बुज सरोज, नमिता जैन, इबरार खान, पूजा सिंह, कविता पटेल, सूर्यदेव रॉय,मनोज मिश्रा,शिप्रा मिश्रा, हीरालाल जायसवाल, जूली जाह्नवी, शिवकुमार यादव ,भानुप्रताप पांडेऔर सुषमा कुमारी ने अपनी कविताओं का पाठ किया।काव्योत्सव की अध्यक्षता डॉ शंभुनाथ ने किया।

कार्यक्रम का संचालन उत्तम कुमार,चंदन भगत,ज्योति चौरसिया,पंकज सिंह, रवि पंडित ने किया। काव्य पाठ का संचालन आनंद गुप्ता और मधु सिंह ने किया और विशाल साव, ज्योति चौरसिया, कुसुम भगत, कंचन भगत, चंदन भगत, विनोद यादव और सुशील पाण्डेय ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन विकास जायसवाल ने किया।