डीवीसी अस्पताल, बीटीपीएस में विभागीय राजभाषा कार्यशाला संपन्न

डीवीसी अस्पताल, बीटीपीएस में विभागीय राजभाषा कार्यशाला संपन्न

दिनांक 30.11.2021 को राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति, दाघानि, बोताविके, बोकारो के तत्वावधान में दाघानि अस्पताल द्वारा अस्पताल के हाल में एक दिवसीय विभागीय राजभाषा कार्यशाला आयोजित की गई। प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोमेश दास गुप्ता ने सभी सहभागियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है, जो लिखने, पढ़ने, बोलने तथा समझने में बहुत सहज है। आगे उन्होंने हिंदी में डायरी/डिस्पैच करने, टिप्पणी लिखने और समय-समय से हिंदी प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्मिकों को हिंदी आलेखन में दक्ष बनाने पर बल दिया। उन्होंने हिंदी संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास की अपील। एमओआईसी डॉ. आनन्द मोहन मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए हिंदी की महत्ता पर अपना विचार रखा।

कक्षा सत्र में हिंदी अधिकारी मु. इस्माईल मिया ने ‘राजभाषा नीति-निर्देश एवं हिंदी कार्यान्वयन के विविध पहलू’ विषय पर बख़ूबी प्रकाश डाला और राजभाषा कार्यान्वयन के निर्धारित लक्ष्य की दिशा में परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने पर ज़ोर दिया। वरिष्ठ भंडार पाल संजीव कुमार ने कार्यशाला को संचालित किया। एमओआईसी डॉ. सुमन कुमार झा, राजभाषा नोडल अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में अस्पताल के डॉ. प्रकाश नायक, डॉ. प्रशांत कुमार, श्रीमती कमला कुमारी, पी.एन. राय, गौतम मंडल, भैरव महतो, धनेश्वर कुमार, श्रीमती रश्मि कारवां, पी.आर. चौधुरी, श्रीमती सुनीता कुमारी, नन्द लाल साहु, संजय कुमार, बी.के. मंडल, श्रीमती वी.एफ. ठाकुर, सुश्री पी.टी.वी. राज, श्रीमती शिल्पी हलदर, श्रीमती निशा कुमारी, सुश्री पी. कुमारी, वी.के. गुप्ता, डी. कुमार, पी.एस. सिंधो, मो. एस. अंसारी आदि अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।