काठमांडूः 3 सितंबरः पिछले माह 28 अगस्त 2023 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल-बांग्लादेश टूरिज्म एवं बिजनेस डेवलपमेंट सेमिनार संपन्न हुआ। समारोह में भारत, बांग्लादेश व नेपाल तीनों देशों के विशिष्ट अतिथियों के बीच जल बचाओ(सेव वाटर) के पुरोधा व सामाजिक कार्यकर्ता अमिनूल इस्लाम को नेपाल एक्सेलेन्स एवार्ड से सम्मानित किया गया। नेपाल सरकार के सामाजिक सुरक्षा व रोजगार मंत्री सरत सिंह भंडारी व स्थानीय मेयर राजी सिंह खदका ने अमिनूल इस्लाम को एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। पश्चिम बंगाल के निवासी अमिनूल भारत-बांग्लादेश और नेपाल के बीच सांस्कृतिक एकता के प्रयासों के लिए भी जाने जाते हैं। शिक्षा व जल बचाओ अभियान के तहत वे भारत, बांग्लादेश और नेपाल में के बीच सांस्कृतिक एकता मजबूत करने के लिए प्रयास करते रहे हैं।
अमिनूल इस्लाम ने समारोह में जल बचाओ अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर तीनों पड़ोसी देशों में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। समारोह में तीनों देशों का राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। अमिनूल इस्लाम ने भारत का राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। उन्होंनों समारोह में उपस्थित देशी-विदेशी अतिथियों के बीच भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करने का आह्वान किया। नेपाल-बांग्लादेश फ्रेंडशिप एसोसिएशन की ओर से काठमांडू के टूरिज्म बोर्ड हॉल में आयोजित नेपाल बांग्लादेश टूरिज्म व बिजनेस डेवलपमेंट सेमिनार 2023 में तीनों देशों के साहित्यिक, सांस्कृतिक व व्यापार जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे। वक्ताओं ने तीनों देशों के बीच व्यापार व द्वपीक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करने पर जोर दिया।