“हिंदी साहित्य में मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान” पुस्तक का विमोचन

“हिंदी साहित्य में मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान” पुस्तक का विमोचन

नई दिल्ली, 29 जुलाईः जामिया मिल्लिया इस्लामिया के असिस्टेंट प्रोफेसर  डॉ आसिफ़ उमर द्वारा लिखित पुस्तक “हिंदी साहित्य में मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान” का विमोचन ख़ुसरो फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित एवं इस्लामिक इंडिया कल्चरल के सहयोग से इस्लामिक इंडिया कल्चरल सेंटर लोधी रोड में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार तथा विचारक श्री वेद प्रताप वैदिक के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मणिपुर की हलीमा अज़ीज़ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ अफ़रोज़ुल हक़, विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक लेखापरीक्षा (वित्त एवं संचार) भारत सरकार के डायरेक्टर श्री मोहम्मद परवेज़ आलम उपस्थित थे। उपस्थित विद्वानों ने पुस्तक की महत्ता तथा उससे जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की और अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में प्रोफेसर अख़्तरुल वासे, रोहित खेड़ा, सिराजुद्दीन कुरैशी तथा रंजन मुखर्जी ने सफलता पूर्वक संचालन किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर जामिया, जेएनयू तथा डी यू से प्रोफेसर, स्कॉलर तथा विद्यार्थी उपस्थित हुए।