डीवीसी, डीएसटीपीएस में हिंदी प्रशिक्षण की शुरुआत : एक गौरवमयी पहल

डीवीसी, डीएसटीपीएस में हिंदी प्रशिक्षण की शुरुआत : एक गौरवमयी पहल

डीएसटीपीएस, अंडाल (दुर्गापुर) : दाघानि, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हिंदी प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ पाठ्यक्रमों (सत्र: जुलाई-नवंबर, 2022) की ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षाएँ विगत जुलाई,22 माह से चलायी जा रहीं हैं। राजभाषा कार्यानवायन समिति, डीएसटीपीएस के तत्वावधान में दिनांक 01.08.2022 को 11.00 बजे पूर्वाह्न में हिंदी प्रबोध, प्रवीण व प्राज्ञ पाठ्यक्रमों के सभी 35 प्रशिक्षार्थियों हेतु एक ऑफलाइन परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन प्लांट के तकनीकी भवन, स्थित प्रशिक्षण हॉल में किया गया ।

बतौर मुख्य अतिथि श्री सुनील प्रसाद, मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान व अध्यक्ष, राभाकास, इुइताविके, विशिष्ट अतिथि श्री सुकुमार साहा, मुख्य अभियंता (ओ व एम), डीएसटीपीएस तथा हिशियो, दुर्गापुर केन्द्र के हिंदी प्राध्यापक श्री विश्वजित मजूमदार ने प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उप मुख्य अभियंता श्री शिवानन्द सिंह, श्री अक्ष्य कुमार व डी.वी. राजन, अपर निदेशक (मा.सं.) श्रीमती गोपा चक्रवर्ती तथा अधीक्षण अभियंता श्रीमती संजुलता मोहंती की गरिममयी उपस्थिति रही ।

अपने संबोधन में परियोजना प्रधान श्री प्रसाद ने कहा कि राजभाषा हिंदी हमारे सांस्कृतिक विरासत की धरोहर है। डीएसटीपीएस में हिंदी प्रशिक्षण की शुरुआत एक गौरवमयी पहल है । हिंदी शिक्षण के इस प्रथम सत्र में परियोजना के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बड़े उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। राजभाषा कार्यान्वयन के इस प्रथम पहल के प्रति उन्होंने परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों, कार्यालय प्रधानों व सहभागी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी । आगे, उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि सभी मिल-जुल कर अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी में कार्य बढ़ाएं तथा राजभाषा कार्यान्वयन के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें। मौके पर हिंदी प्राध्यापक श्री मजूमदार ने हिंदी शिक्षण योजना के प्रत्येक पहलू पर प्रकाश डाला । हिंदी अधिकारी मु. इस्माईल मियाँ ने अपनी हिंदी कवितांशों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को संचालित किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया । परिचयात्मक कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।