राजभाषा हिंदी पर परिचर्चा एवं काव्यपाठ का आयोजन

राजभाषा हिंदी पर परिचर्चा एवं काव्यपाठ का आयोजन
हावड़ा 11अप्रैल। केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, हावड़ा स्टेशन शाखा के तत्वावधान में ‘हिंदी का वर्तमान परिदृश्य एवं संभावनाएं’  विषय पर परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शौरीश मुखर्जी, अपर मंडल रेल प्रबंधक  ( परिचालन ) ने की।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं शोभा भट्टाचार्य, सोम चक्रवर्ती, रूबी पाल चौधरी तथा रेखा सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री राहुल रंजन,वरिष्ठ प्रबंधक, मुख्य वक्ता डॉ ऋषिकेश राय,योगेश चंद्र चौधुरी कॉलेज की प्रो. एकता हेला एवं खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज की डॉ मधु सिंह उपस्थित थीं।ऋषिकेश राय को श्री जमुना प्रसाद जी की स्मृति में संस्था के सचिव श्री विनोद राय ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री रंजीत प्रसाद, केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, नई दिल्ली, श्री सूबेदार सिंह,सह संयोजक,कार्य समिति सदस्य श्री महेन्द्र प्रसाद  और श्री विनोद राय,शाखा मंत्री श्री रामकुमार, संरक्षक श्री विजय कुमार भारती, श्री सुशील शर्मा को सम्मानित किया गया।सभी आमंत्रित वक्ताओं ने कहा हिंदी का वर्तमान परिदृश्य व्यापक होने के साथ सर्वस्वीकार्य भी हुआ है।सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ा भी है।हिंदी तमाम भारतीय भाषाओं के बीच एक सेतु की तरह है।कार्यक्रम में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अशोक दास,श्री सबरजीत कुमार, क्रू नियंत्रक श्री मानिधर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।काव्य गोष्ठी में विशिष्ट कवि स्मृति मंजू बेग,जीवन सिंह, कार्तिक बासफोर,संदीप कुमार, मुरली चौधरी,जय रुसवा ने कविताओं का पाठ किया।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महेंद्र प्रसाद ने किया।