मानव सेवा के प्रति समर्पित मनिश कथूरिया

मानव सेवा के प्रति समर्पित मनिश कथूरिया

कोलकाता, 30 सितंबरः  महानगर में बहुत सारी सामाजिक संस्थाए और सेवा मूलक संगठन है जो मानव कल्याण के लिए कार्य करते हैं। ऐसी संस्थाएं और संगठन अपने सेवा मूलक कार्य के प्रचार के लिए लालायित रहते हैं। इस तरह के सेवा मूलक कार्य में लगे कुछ एनजीओ तो अपने प्रचार-प्रसार के लिए मीडिय़ा संस्थानों तथा पीआर एजेंसियों की मदद भी लेते हैं और उनकी हर गतिविधियों को मीडिया में कवरेज मिलता है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में एक ऐसा व्यक्ति भी हैं जो व्यक्तिगत तौर पर निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करता हैं और उसकी कल्याणकारी गतिविधियां किसी मीडिया में सूर्खियां नहीं बनती। वह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि मनिश कथूरिया हैं जो हर सप्ताह हजारों भूखे लोगों को व्यक्तिगत तौर पर पका हुआ खाना बांटते हैं। श्री कथूरिया हर शनिवार को नीलरतन सरकार मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के गेट के सामने अपनी गाड़ी में पकी हुई खिचड़ी लेकर पहुंचते हैं। अबू तालिम, नीलिमा, जेसिका और कंगना लोगों को खिचड़ी बांटने में उनको मदद करती हैं।

पैरोकार वार्ता के रिपोर्टर से बातचीत में श्री कथूरिया ने कहा कि नील रतन सरकार मेडिकल कालेज में दूर दराज से लोग अपनने परिजनों के इलाज करवाने के लिए आते हैं। जब वह अपनी गाड़ी में खिचड़ी लेकर अस्पताल गेट पर पहुंचते हैं तो भूखे लोगों की भीड़ जुट जाती है। अस्पताल के आस-पास फूटपाथ पर रहने वाले परिवारों के सदस्य भी खिचड़ी खाने के लिए जुटते हैं। कहते हैं कि भूखों को खानास खिलाना और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। मनिष कथूरिया और उनकी टीम पिछले डेढ़ वर्षों से यह सेवा मूलक कार्य कर रही है। इसकी शुरूआत उन्होंने एसएसकेएम अस्पताल गेट के सामने भूखे लोगों में खिचड़ी बांटने से की थी। लेकिन बाद में जब पुलिस ने ट्राफिक जाम का हवाला दिया तो कथूरिया ने स्थान बदल दिया और पिछले डेढ़ वर्ष से वह एनआरएस मेडिकल कालेज गेट के सामने लोगो में खिचड़ी बांटते हैं।