नई दिल्लीः इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर( आईसीएफए) का इंडिया एग्री ग्रोथ सम्मिट 2022 का भव्य आयोजन 23 मार्च को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सभागार में होगा।कृषि विकास सम्मेलन में राज्य व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली सख्शियतों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। इस कृषि विकास सम्मेलन में अलग-अलग विषय़ों पर पांच सत्र संचालित होंगे। कृषि व संबंधित क्षेत्र से संबंधित लगभग 100 विशेषज्ञ व उद्यमी शामिल होंगे। देश के विभिन्न भागों से 200 से अधिक प्रतिनिध और दर्जनों सरकारी अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
आईसीएफए के चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने कहा कि कृषि विकास पर आधारित 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाला यह अपने तरह का अलग सम्मेलन होगा जिसमें कृषि क्षेत्र के विकास में राज्य व जिलों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में आय़ोजित होने वाले इस तरह के बड़े सम्मेलनों में आम तौर पर कृषि व संबंधित क्षेत्रों को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में रखकर चर्चा होती है। लेकिन आईसीएफए के प्रयास से यह पहला मौका है जब कृषि व संबंधित क्षेत्र के विकास में राज्यों और जिलों के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। कृषि वैसे भी राज्य का विषय है और इससे जुड़ी अधिकांश परियोजनाएं जिला प्रशासन द्वारा लागू की जाती है। इसलिए कृषि व संबंधित क्षेत्र के विकास में राज्य व जिलों की भूमिका पर व्यापक बहस भी होनी चाहिए। अगर कोई राज्य व जिला इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है तो उसे प्रकाश में लाना चाहिए। राज्य व जिला स्तर पर विचार मंथन करके ही जमीनी स्तर पर कृषि संबंधी समस्याओं को चिन्हित कर उसका समाधान निकाला जा सकता है।