बिजनौरः इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म ( इम्पार) के बिजनौर इकाई ने ऱाष्ट्रीय शूंटिंग चैंपियन अब्दुल्लाह परवेज को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की है। इम्पार की बिजनौर जिला इकाई की ओर से आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता अब्दुल्लाह परवेज को पुरस्कृत किया गया। अब्दुल्लाह ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। उनके साथ बेडमिंटन में ख्याति अर्जित करने वाले उत्तर प्रदेश के तीन अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इम्पार के जिला कोआर्डिनेटर आसिफ मुत्ताकी ने अब्दुल्लाह परवेज समेत अन्य तीन खिलाड़ियों को ट्राफी और नकद राशि देकर पुरस्कार से नवाजा।
श्री मुत्ताकी ने बतौर मुख्य अतिथि इस मौके पर कहा कि खेल जगत के इन सितारों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इम्पार इस तरह की प्रतिभाओं का सम्मान करता रहेगा और उन्हें और बेहतर करने के लिए हर तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने के लिए शुभकामानाएं दी। इस मौके पर इम्पार के सदस्य इकबाल मिर्जा, सलीम अहमद, डॉ. सुहैल, डॉ. नजीम और अधिवक्ता अनीस समेत अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।