नई दिल्ली, 20 अगस्तः इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर( आईसीएफए) के चेयरमैन व इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान ने शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग, खाद्य, उपभोक्ता और वस्त्र मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल से उनके दफ्तर में मुलाकात की। डॉ. खान ने पिछले तीन वर्षों में कृषि निर्यात में बेहतर प्रदर्शन के लिए श्री गोयल को बधाई दी। उन्होंने कृषि निर्यात को बढ़ाकर दोगुणी करने पर केंद्रीय मंत्री के साथ विचार विमर्श किया। आईसीएफए की ओऱ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ. खान के साथ बातचीत में मंत्री ने कृषि निर्यात पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखा। उन्होंने निर्यात में वृद्धि के लिए कृषि उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने व आपूर्ति श्रृखला को सृदृढ़ करने पर जोर दिया। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री के साथ डॉ. खान की कृषि उत्पादों में शुद्धता लाने व कोमोडिटी बोर्ड गठित करने आदि सरकारी योजनाओं पर भी गंभीर बातचीत हुई। बातचीत में अच्छी व बड़ी फसलों से अवसरों का लाभ उठाने पर भी चर्चा हुई। श्री गोयल ने आईसीएफए द्वारा 9-11 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर एग्रोवर्ल्ड 2022 में शिरकत करने पर अपनी सहमति दी है।