इंडियन ऑयल के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस, नराकास(उपक्रम) का यात्रा वृतांत लेखन प्रतियोगिता संपन्न

इंडियन ऑयल के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस, नराकास(उपक्रम) का यात्रा वृतांत लेखन प्रतियोगिता संपन्न

पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस, कोलकाता द्वारा दिनांक: 24 जनवरी 2024 को नराकास (उपक्रम) कोलकाता के तत्वावधान में यात्रा वृतांत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 कार्यालयों के विभिन्न पदाधिकारीगण ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण देते हुए आदरणीय सौरभ दे, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) ने बताया कि इंडियन आयल सदैव राजभाषा कार्यान्वयन एवं नराकास गतिविधियों के प्रति सक्रिय एवं सजग रहा है । ऐसे में आज का आयोजन नराकास स्तर पर हमारी राजभाषा के प्रतिबद्धता का द्योतक है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यासागर कॉलेज के सहायक प्रोफ़ेसर श्री संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल भाषायी आधार पर भले ही ‘ग’ क्षेत्र के अंतर्गत आता है परंतु हिन्दी के विकास में बंगाल की भूमिका अग्रणी एवं बहुत महत्वपूर्ण रही है । कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश कुमार , प्रबंधक (राजभाषा), कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम का सफल समन्वय एवं संचालन श्री नागेंद्र पंडित, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, इंडियन ऑयल – पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस द्वारा किया गाया ।