डीवीसी, डीएसटीपीएस में विश्व हिंदी दिवस-सह-राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन

डीवीसी, डीएसटीपीएस में विश्व हिंदी दिवस-सह-राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन
अंडाल (दुर्गापुर): 10.01.2024 को दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस-सह-राजभाषा संगोष्ठी समारोह का भव्य आयोजन दिव्यज्योति भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया। इस अवसर पर सद्भावना मंगलदीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान श्री सुधीर कुमार झा ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं तथा हिंदी में काम करते हुए इसके प्रचार-प्रसार करने की अपील की। इस अवसर पर ‘‘राजभाषा हिंदी का वैश्विक परिदृश्य’ विषयांतर्गत आयोजित राजभाषा संगोष्ठी के प्रमुख प्रवक्ता श्री सुधीर कुमार व्यास, महाप्रबंधक (ओ व एम) ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदी बोलने व समझने के दृष्टिकोण से विश्व में अग्रणी भाषा बन गई है। हिंदी अपनी भाषायी गुणवत्ता के बदौलत अपने-आप विश्व स्तर पर आगे बढ़ रही है। इसकी खासियत है कि यह विभिन्न भाषाओं को अपने में ढालती है तथा हम सबको एक सूत्र में बाँधती है। आगे उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हिंदी को सदैव अपने दिल में रखना चाहिए। मौके पर परियोजना के महाप्रबंधक (एफजीडी) श्री सुकदेव खाँ ने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग ही हिंदी का प्रसार है। संगोष्ठी में बतौर वक्ता श्रीमती संजुलता मोहंती, वरिष्ठ प्रबंधक (वि) ने कहा कि हिंदी के अक्षर और लिपि वैज्ञानिक हैं। यही कारण है कि हिंदी भाषा में पूरे विश्व को पारिभाषित करने की क्षमता है। कार्यक्रम को श्री इस्माईल मियाँ, हिंदी अधिकारी ने संचालित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में परियोजना के विभिन्न अनुभागों के  विभागाध्यक्ष व कार्यालय प्रधान – उप महाप्रबंधक शिवानन्द सिंह, अरिजीत मजुमदार, संदीप कर्मकार, मुदस्सर जावेद, डॉ. किशन मंडल, पुलकेश चटर्जी, मलय कुमार पात्र, देवकांति गुप्ता भैया, अरुण कुमार सिंह, श्रीमती सुमिता रॉय,  विशाल अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती गोपा चक्रवर्ती, अशोक स्वाईं, मृणाल कांति मंडल, आशीष तरु चटर्जी, नवीन निश्चल, चंचल पाल, सुनील गोराँई, सौमित्र मुखर्जी, सौकत सरकार, रवीन्द्र कुमार रवि, ऋषिकेश कुमार, विवेक कुमार सिन्हा, जयंत कुमार यादव, प्रबंधक मुकेश प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।