मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक संपन्न

मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक संपन्न

कोलकाता, 10 जुलाईः अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मलेन की सर्वोच्च नीति निर्धारक ‘अखिल भारतीय समिति’ के नए सत्र (2023-25) की प्रथम बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया व सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर हिंदुस्तान क्लब में की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया जी द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के उपरांत सभी उपस्थित पूर्व अध्यक्षों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रांतीय अध्यक्षों का सम्मान किया गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदलाल रुंगटा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

अध्यक्षीय संबोधन की शुरुआत में श्री लोहिया जी ने नए सत्र के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन, श्री राज कुमार केडिया, श्री निर्मल झुनझुनवाला, श्री रंजीत जालान, श्री मधुसूदन सिकरिया, डॉ. सुभाष अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री द्वय श्री पवन जालान, श्री संजय गोयनका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेश जालान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री केदार नाथ गुप्ता का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका अपनी टीम में स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी का परिचय करवाते हुए श्री लोहिया ने कहा कि इनके महामंत्री नियुक्ति से सम्मेलन के कार्यों में गतिशीलता आई है, मैं इनका स्वागत करता हूँ। आगे श्री लोहिया ने अपने द्वारा शाखाध्यक्ष के साथ संपर्क करने का उल्लेख करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

भावी गतिविधियों की चर्चा करते हुए श्री लोहिया ने कहा कि हमें पिछले अधिवेशन में पारित प्रस्ताव 1. मायड़ भाषा का प्रचार, 2. प्री-वेडिंग फोटोशूट, सडकों पर नृत्य, ड्रेस कोड का विरोध, 3. विवाह समारोह में मद्यपान निषेध पर जागरुकता पर जोर देना है, डिजिटलीकरण पर हो रहे कार्यों एवं भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक महीने बैठक करने की अपनी इच्छा जताई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गों की सेवा और पर्यावरण पर किए जा रहे पहल, अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय के लिए ‘समरसता समिति’ के गठन आदि के बारे में विस्तार से विवरण दिया।

तत्पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी ने अखिल भारतीय समिति की पिछली बैठक कानपुर में आयोजित का कार्यवृत्त सर्वसम्मति से पारित करवाया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी ने पिछली बैठक के बाद से अब तक के सम्मेलन के क्रियाकलापों पर ‘महामंत्री की रपट’ एवं सम्मेलन के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन पर संक्षिप्त रपट प्रस्तुत की। साथ ही साथ श्री तोदी ने सम्मेलन के डिजिटलीकरण की रूपरेखा पर विस्तार से सदस्यों को अवगत करवाया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा विभिन्न उपसमितियों के गठन के निर्णय का अधिकार, सम्मेलन के बैंक खाताओं के संचालन हेतु पदाधिकारियों को अधिकृत करने के विषय में विचार-विमर्श हुआ और इस हेतु आवश्यक कदम उठाने का अधिकार सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा गया।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन से संबंधित मामलों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम शर्मा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि “आज मैं यहाँ सिर्फ सुनने और देखने के लिए आया था, पर अभी तक मैंने जो सुना उससे लगा कि सम्मेलन की नई टीम लोहिया जी के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रही है। यहाँ आने से मुझे यह दृढ़ विश्वास हो गया कि आगे आने वाले दो वर्षों में सम्मेलन कई उपलब्धियां हासिल करेगा।”

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदलाल रुंगटा जी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रांतों से आए अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में हमें प्रति वर्ष 30-40 बच्चों को अनुदान देने का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए और यह हम कर सकते हैं। मायड़ भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने सुझाव दिया कि हममें से कम से कम दो लोग प्रत्येक बैठक में मारवाड़ी भाषा में अपना वक्तब्य रखें। आगे उन्होंने प्रांतीय अध्यक्षों के लिए 5 नए शाखा खोलने का लक्ष्य लेने का भी सुझाव दिया।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री प्रह्लाद राय अगरवाला ने कहा कि “संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, हमें इसके टूटन को रोकने के प्रयास के रूप में ऐसे नाटकों का मंचन करवाने की व्यवस्था की कार्यसूची लेनी चाहिए। जिससे समाज में जागरुकता आए।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सराफ जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि “यह सम्मेलन राजस्थान, हरियाणा और मालवा के सभी लोगों का सम्मेलन है। सम्मेलन का मुख्य काम बहुत समय तक समाज-सुधार का रहा, अब हम समाजसेवा के भी कुछ कार्य कर रहे हैं जो अच्छा है। आगे उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्षों को सुझाव दिया कि उन्हें ऐसी बैठकों में अपने प्रांतों के शत-प्रतिशत प्रतिनिधित्व का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण श्री दिनेश जैन, श्री निर्मल झुनझुनवाला, श्री मधुसूदन सिकरिया, श्री रंजीत जालान, डॉ. सुभाष अग्रवाल, श्री राज कुमार केडिया ने अपने कार्यवाही की रूपरेखा प्रस्तुत की।

             प्रादेशिक अध्यक्ष श्री कैलाश चंद काबरा (पूर्वोत्तर), श्री गोपाल तुलस्यान (उत्तर प्रदेश), डॉ. गोविंद अग्रवाल (उत्कल) एवं श्री विजय कुमार सकलेचा (मध्य प्रदेश) ने भी अपने प्रांतों में हो रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भानीराम सुरेका, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री रतन लाल साह एवं निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका ने अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया।

            राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेश जालान ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि किसी भी योजना की सफलता हेतु एक सफल नेतृत्व की आवश्यकता होती है श्री लोहिया जी जैसा मजबूत नेतृत्व हमें सफलता का सोपान करवाने में सक्षम है।

            बैठक में सर्वश्री ओम प्रकाश खण्डेलवाल, अशोक कुमार तुलसियान, राजेश बजाज, अनिल कुमार जाजोदिया, आत्माराम सोंथालिया, रमेश कुमार बुबना, महाबीर प्रसाद सिंघानिया, जगदीश चन्द्र नाथ मुधड़ा, राजेंद्र कुमार झुनझुनवाला, सांवर लाल शर्मा, डॉ. उत्तम सिंघल, भगवान दास अग्रवाल, कृष्ण कुमार सिंघानिया,  डॉ. सावर धनानिया, पुरुषोत्तम पूरनचंद सिंघल, ओम प्रकाश अग्रवाल, नवीन गोपालिका, सज्जन बेरीवाल, प्रदीप जिवराजका, तारा चंद पटोदिया, विनय कुमार सराफ, पवन बंसल, गिरिधारी लाल सराफ, निरंजन सिकरिया, बिरेन   कुमार अगरवाला, रूपचंद करनानी, डॉ. महेश कुमार जैन, प्रदीप कुमार लोढ़ा, प्रेम चंद सुरेलिया, नन्द किशोर अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार तुलसियान, अरुण प्रकाश मल्लावत, अशोक पुरोहित, रमेश कुमार चांडक, सुरेश कुमार बजाज, सी.ए. अशोक कुमार अग्रवाल, नंदलाल सिंघानिया, बिश्वनाथ सिंघानिया, संदीप सेक्सरिया, अजय बिनानी, जीवन डाबरीवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, अशोक शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, शिव रतन अगरवाला,  दिनेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज जैन, अशोक शर्मा, राम प्रसाद सराफ, दामोदर प्रसाद बिदावतका, शंकर लाल कारिवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, बिनय कुमार सिंघानिया, राजेंद्र खंडेलवाल, बिनोद कुमार केजरीवाल, आलोक झुनझुनवाला, जुगल जाजोदिया, आनंद चोपड़ा, शरत झुनझुनवाला सहित देशभर से सम्मेलन के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित थे।