कृषि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ताज पैलेस में होगा पुरस्कार वितरण
-अनवर हुसैन
नई दिल्लीः एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की ओर से 20-21 अक्टूबर को दिल्ली के ताज पैलेस में 12 वां एग्रीककल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव 2021 का आयोजन किया गया है। आयोजको की ओर से कहा गया है कि कॉनक्लेव में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिध, वरिष्ट नौकरशाह, राजनेता और कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे। कॉनक्लेव में कोबिड-19 के बाद कृषि क्षेत्र में मूल्यायन के संकेतों पर विस्तृत चर्चा होगी। कृषि से जुड़े मुद्दों को वैश्विक स्तर पर एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए गहन विचार मंथन किया जाएगा। इस मौके पर एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की ओर से एग्रीकल्चर टुडे इयर बुक 2021 जारी किया जाएगा। कॉनक्लेव में कृषि, खाद्य और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े संबंधित पक्षों की समान भागीदारी होगी। कृषि क्षेत्र के विकास में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की संभावनाओं पर भी विशद चर्चा हेगी।