इम्पार ने सांप्रदायिक घटनाओं पर जताई चिंता

इम्पार ने सांप्रदायिक घटनाओं पर जताई चिंता

नई दिल्ली, 9 अप्रैलः इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म (इम्पार) ने पवित्र रमजान में देश के विभिन्न भागों में घटित कुछ सांप्रदायिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संस्था की ओर से शनिवार को आनलाइन आयोजित एक बैठक में कौम के विशिष्ट बुद्धिजीवी शामिल हुए जिसमें रमजान और रामनवी को केंद्र कर देश के विभिन्न भागों में हुई कुछ अप्रिय घटनाओं पर चर्चा हुई।

इसके पहले अजान विवाद पर इम्पार ने एक एडवाइजरी जारी कर कौम के लोगों से इस मामले को तूल नहीं देने की अपील की। शनिवार की आनलाइन बैठक में मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने रमजान और रामनवमी को केंद्र कर घटित कुछ अप्रिय घटनाओं पर चिंता जाहिर की। वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को चोट पहुंचाने वाली कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इम्पार उसकी ओर स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करेगा। साथ ही इम्पार ने कुछ गड़बड़ी होने पर कौम के लोगों से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज  करने की सलाह दी। बैठक में संस्था की ओर से लिगल सेल स्थापित कर पीडितों को न्याय दिलाने का प्रयास शुरू करने पर सहमति बनी। इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. अनिस अंसारी, सैयद रिजवान, कर्नल जाहिद सिद्दीकी और यूसुफ अंसारी समेत अन्य विशिष्ट मुस्लिम बुद्धिजीवियों और संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सांप्रदायिक घटनाएं रोकने के लिए सार्थक कदम उठाने की सलाह दी। बैठक का संचालन इम्पार के कार्यकारी निदेशक खालिद अंसारी ने किया।