कृषि मुद्दे पर वित्त मंत्री के साथ हुई डॉ. एमजे खान की मंत्रणा

कृषि मुद्दे पर वित्त मंत्री के साथ हुई डॉ. एमजे खान की मंत्रणा

नई दिल्ली, 21 जूनः इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर(आईसीएफए) के चेयरमैन व इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके दफ्तर में मुलाकात की। डॉ. खान ने वित्त मंत्री से कृषि विकास, कृषि निर्यात को बढ़ाने तथा कृषि संबंधित स्टार्प अप में निवेश का प्रवाह तेज करने आदि मुद्दों पर बातचीत की। कृषि क्षेत्र के लिए शिक्षा ऋण और संयुक्त ब्रांडेड किसान क्रेडिट कार्ड की नीतियों को सफलता पूर्वक लागू करने आदि मुद्दों पर भी उनकी वित्त मंत्री से बातचीत हुई। भारत के पहल पर विश्व कृषि मंच स्थापित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने पर भी चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने कृषि विकास से संबंधित इन सारे मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। मंत्री ने पूर्वोत्तर भारत के लिए भी कृषि योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की जरूरत बताई। वित्त मंत्री के साथ वार्ता में डॉ. एमजे खान के साथ इंपिरियल स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय और एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की सीइओ ममता जैन भी शामिल थीं।