दिनांक 15/03/2022 को दाघानि, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र, बोकारो थर्मल में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन राभाका उप समिति के तत्वावधान में ‘ए’ संयंत्र स्थित तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में किया गया। समारोह में 10.01.22 को विश्व हिंदी दिवस और 14.02.22 व 14.03.22 को मासिक हिंदी दिवस के अवसरों पर आयोजित ऑनलाइन राजभाषा प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही तथा मुख्य अभियंता (ओ व एम) रवि रंजन शर्मा ने राजभाषा प्रमाण-पत्र सहित स्मृति-फलक प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर परियोजना प्रधान श्री सन्निग्रही ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार व प्रयोग-अभिवृद्धि में राजभाषा प्रतियोगिताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। आगे उन्होंन कहा कि हिंदी एक सहज और वैज्ञानिक भाषा है। उन्होंने कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के सर्वाधिक प्रयोग करने पर बल दिया। मुख्य अभियंता श्री शर्मा ने भी सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की और राजभाषा प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम संयोजक हिंदी अधिकारी इस्माईल मियाँ ने समारोह को संचालित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मानित प्रतिभागी : 10.01.2022 को ऑनलाइन आयोजित ई-राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम– परिचालन के जेई मुकेश पवन कुमार, द्वितीय – सहा. नियंत्रक अश्विनी कुमार, जेई अभिषेक कुमार व एसडीई दीपक कुमार साहु तथा तृतीय- दाघानि+2 उच्च विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती छाया कुमारी व परिचालन के जेई सत्येन्द्र कुमार मौर्य, 14.02.2022 को ऑनलाइन आयोजित ई-प्रशासनिक/तकनिकी शब्द लेखन प्रतियोगिता के प्रथम- सहा. नियंत्रक (वि.) देवनील कुमार कर्ण, वैद्युत अधीक्षक-I का कार्या., द्वितीय- परिचालन के जेई सत्येंद्र कुमार मौर्य, तृतीय- सहा. नियंत्रक (यां.) अश्विनी कुमार व जेई मुकेश पवन कुमार तथा 14.03.2022 को ऑनलाइन आयोजित ई-राजभाषा प्रतियोगिता के प्रथम- कनि. अभियंता (यां.) सत्येंद्र कुमार मौर्य, परिचालन, द्वितीय- कनि. अभियंता (यां.) मुकेश पवन कुमार, परिचालन व तृतीय- कार्यपालक अभियंता (यां.) अभिषेक कुमार, एमपीसी सम्मानित हुए । इसके अलावा उत्कृष्ट तकनीकी समन्वयन हेतु आईटी के वरिष्ठ प्रभागीय अभियंता (सी व आई) बिपिन कुमार को भी समृति-फलक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना के उप मुख्य अभियंता आनन्द मोहन प्रसाद, एस.एन. प्रसाद, सुब्रत गांगुलि, डीपी पुतुन्दी व सुप्रिय सरकार सहित अधिकाधिक संख्या में विभिन्न अनुभागों के कार्यालय प्रधान, वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीवृन्द सम्मिलित हुए।