डॉ. एमजे खान ने किया दक्षिण के राज्यों का दौरा

डॉ. एमजे खान ने किया दक्षिण के राज्यों का दौरा

नई दिल्लीः मुसलमानों के लिए देश भर में सामाजिक, आर्धिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए काम करने वाला संगठन इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म (इम्पार) ने दक्षिण भारत के राज्यों में भी अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान ने इसी सप्ताह दक्षिण भारत के दो महत्वपूर्ण राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडू का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समाज के विशिष्ट लोगों से मुलाकात कर मुसलमानों के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। इम्पार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कर्नाटक में डॉ. खान ने बेंगलुरू के बीईटी कॉलेज और होटल सेवौरी में दो महती बैठकें की जिसमें राज्य के महत्वपूर्ण बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में देश व राज्य के संदर्भ में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। विशिष्ट मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने इम्पार के सुधार और प्रगति के एजेंडे पर सहमति जताई और इसे देश व समाज के हित में आगे बढ़ाने की सलाह दी। बेंगलुरू में हुई बैठक में कर्नाटक के पूर्व गृहमंत्री श्री रोशन बेग और इम्पार के राज्य कोआर्डिनेटर मीर मुमताज सहित कई विशिष्ट मुस्ल्म बुद्धिजीवी शामिल हुए।

कर्नाटक के बाद डॉ. खान ने तमिलनाडू का दौरा किया। उन्होंने चेन्नई में इम्पार राज्य परिषद की बैठक मे शिरकत की। बैठक में राज्य कोआर्डिन्टर अकबर बटचा समेत राज्य परिषद के अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में देश व राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति समेत इम्पार के समाज सुधार कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। राज्य कोआर्डिनेटर अकबर बटचा ने राज्य में इम्पार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों से डॉ.खान को अवगत कराया। तमिलनाडू राज्य परिषद की ओऱ से भारत के बहु सांस्कृतिक और अल्पसंख्यक शीर्षक से राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय सम्मेलन करने के बाद इसे राज्य के विभिन्न भागों में भी आयोजित किए जाने पर सहमति हुई ताकि इम्पार के आंतरिक संवाद के तहत कौम के लोगों के बीच देश व समाज को लेकर बेहतर समझ पैदा हो सके।