मानकर कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

मानकर कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

बर्धवान, 19 दिसंबरः मानकर कॉलेज के हिंदी विभाग ने बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, बर्धवान के सहयोग से ‘ अभिभावक को बच्चों के भविष्य निर्धारण का अधिकार होना चाहिए अथवा नहीं ‘ विषय पर एक वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस आयोजन में मानकर कॉलेज के प्राचार्य डा. सुकांत भट्टाचार्य, हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर मकेश्वर रजक, बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा अधिकारी श्री लोकनाथ साव, दो अन्य अधिकारी श्री दिबेंदु गोस्वामी एवं संदीप पॉल तथा हिंदी विभाग के शिक्षक बैजू कुमार नोनिया, शिक्षिका पुजा गुप्ता एवं संजयोगिता वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में डा. सुकांत भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास होता है। बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल कर इस प्रकार के आयोजन में बढ़ – चढ़ कर भाग लेना चाहिए। श्री लोकनाथ साव ने  कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हिंदी के विकास एवं बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिए शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार का आयोजन करता है।

प्रो. मकेश्वर रजक ने कहा कि वाद – विवाद को विवाद के रूप में न लेकर संवाद के रूप में लेना चाहिए। संवाद से विचार व्यापक होता है। श्री दिबेंदु गोस्वामी ने भी इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में कुल पंद्रह छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। दर्शक और श्रोता के रूप में हिंदी विभाग के सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।  इस प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ एवम पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राएं – संजना कुमारी, तरीना खातून, काजल साव, सकील अंसारी एवं प्रिया कुमारी पांडे को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बहुमूल्य पुस्तक प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में अंश ग्रहण करने वाले सभी  प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।आयोजन का संचालन प्रो. मकेश्वर रजक ने किया एवं समाप्ति की घोषणा आशीष वचन के साथ प्राचार्य डा. सुकांत भट्टाचार्य ने किया।