सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ नैहाटी में हिंदी दिवस समारोह संपन्न

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ नैहाटी में हिंदी दिवस समारोह संपन्न

नैहाटीः पश्चिमबंग हिंदी अकादमी, सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंग सरकार द्वारा नैहाटी के एकतान मंच में 19 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में काव्य आवृत्ति, हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, लघु नाटक प्रतियोगिता और लोकगीत की प्रस्तुति की गई। काव्य आवृत्ति वर्ग ‘क’ में प्रथम स्थान मुस्कान गिरी, सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज, द्वितीय स्थान राधा ठाकुर, कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज और तृतीय स्थान महिला केशरी, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को मिला। प्रथम विशेष कनिष्का घोष, खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज, द्वितीय विशेष आशुतोष कुमार राउत, सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज, तृतीय विशेष शालू चौधरी, बैकरपुर राष्ट्रगुरू सुरेंद्रनाथ कॉलेज, चतुर्थ विशेष कंचन कुमारी भगत, ऋषि बंकिमचंद्र महाविद्यालय फॉर वूमेन को मिला। काव्य आवृत्ति वर्ग ‘अ’ में प्रथम स्थान किशन प्रजापति, भद्रकाली श्री शंकर विद्यालय, द्वितीय स्थान फरहान अजीज़, कांकिनारा हिमायतुल गुर्बा हाई स्कूल, तृतीय स्थान सिमरन कुमारी, जगतदल श्री हरि उच्च विद्यालय, प्रथम विशेष स्थान माही प्रसाद, हजीनगर आदर्श हिंदी बालिका विद्यालय, द्वितीय विशेष स्थान अनुपमा वर्मा, कांकिनारा आर्य विद्यालय, तृतीय विशेष स्थान तनु साव, जगतदल श्री हरि उच्च विद्यालय और चतुर्थ विशेष स्थान अध्ययन गुप्ता, हराप्रसाद प्राइमरी स्कूल को मिला। काव्य आवृत्ति में बतौर निर्णायक डॉ. इतु सिंह, डॉ कलावती कुमारी, डॉ विक्रम साव, सौमित्र जायसवाल, संजय कुमार यादव और अरुण कुमार मौजूद रहें। काव्य आवृत्ति का संचालन मनीषा गुप्ता, डॉ कार्तिक साव, इबरार खान और मधु सिंह ने किया। हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्मल सिंह, अकादमी अॉफ टेक्नोलॉजी, स्वपना कुमारी ठाकुर, ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज, आदित्य साव, सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज दल, द्वितीय स्थान स्नेहा साव, कल्याणी विश्वविद्यालय, सोनिया चौधरी, रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, सुधांशु पांडेय, सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज दल और तृतीय स्थान सुस्मिता मिश्रा, इग्नू, सुताबी कोईरी, ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज, निक्की साव, ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज दल को मिला। इसका संचालन उत्तम कुमार और पंकज सिंह ने किया।

नाटक प्रतियोगिता में पहला स्थान विद्यासागर कॉलेज फार वुमेन को मिला। कॉलेज के सहायक प्रो. डॉ. आसिफ आलम के निर्देशन में उनके नाट्य दल ने ट्रांजेंडर जैसे अछूते विषय पर किन्नर शीर्षक से नाटक का मंचन किया।  द्वितीय स्थान युवा नाट्य दल, तीसरा स्थान संयुक्त रूप से ऋषि बंकिम चंद्र सांध्य कॉलेज और  संस्कृति नाट्य मंच को तथा प्रथम विशेष गौरीपुर हिंदी हाई स्कूल,द्वितीय विशेष हमारा प्रयास को मिला। डॉ राजेश मिश्र,सरिता कुमारी, डॉ रमाशंकर सिंह एवं शिवांगी कुमारी ने लोकगीत प्रस्तुत किया। आशुतोष यादव एवं दल ने वाद्ययंत्र पर सहयोग दिया। इस अवसर पर उपस्थित थे नैहाटी पौरसभा के सीआईसी राजेंद्र गुप्त, पार्थ प्रतिम दास गुप्ता, कन्हैयालाल आचार्य, उत्तर 24 परगना जिला RTA सदस्य प्रियांगु पाण्डेय,जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी श्री पल्लव पाल सहित नैहाटी शहर के सैकड़ों शिक्षकों, साहित्य प्रेमियों एवं विद्यार्थियों ने इस आयोजन को सफल बनाया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश पांडेय ने दिया।