मारवाड़ी सम्मलेन ने किया संस्कार-संस्कृति पर प्रभावी कार्यक्रम का आयोजन

मारवाड़ी सम्मलेन ने किया संस्कार-संस्कृति पर प्रभावी कार्यक्रम का आयोजन
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के ‘संस्कार संस्कृति उपसमिति’ के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भारतीय भाषा परिषद सभागार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उपसमिति के चेयरमैन संदीप गर्ग ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी महानुभावों का स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया ने कहा कि सम्मेलन गत 88 वर्षों से समाज की  सेवा में विभिन्न रूपों से संलग्न रहा है। सम्मेलन ने नारी शिक्षा, विधवा-विवाह जैसे मुद्दों पर जो कार्य किया उसी का प्रतिफल है कि आज समाज की आधी आबादी समाज में अपना सशक्त योगदान दे रही है। हर्ष की बात है कि सम्मेलन सदा की भांति आज भी समाज में पनपते हुए नए-नए विसंगति एवं विकृतियों के विरुद्ध आवाज उठा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत यह ‘संस्कार संस्कृति कार्यक्रम’ आयोजित किया गया है, ताकि समाज में हम अपनी विशिष्ट परंपराओं का प्रचार कर सकें एवं उनके गुणों को याद करके अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। हम धारा के प्रतिकूल बहते हैं। उन्होंने आगे, सभी से सम्मेलन के इन कार्यक्रमों में जुड़कर समाज की सेवा करने का आह्वान  किया।
  तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथाकार एवं सामाजिक विषयों पर विशेष पकड़ रखने वाले  विचारक एवं ओजस्वी वक्ता श्रीनिवास जी शर्मा ‘श्री जी’ ने अपने संगीतमयी प्रस्तुति से पुरानी परंपराओं को समझाते हुए मारवाड़ी समाज की  ‘कौड़ी से करोड़पति की गाथा’ को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने  समाज के पुरानी सीख एवं ज्ञान के सांस्कृतिक, सामाजिक, व्यवसायिक एवं वैज्ञानिक पक्षों को बहुत ही सुंदर ढंग से उजागर किया। श्रोताओं से खचाखच भरे प्रेक्षागृह में सभी श्रोता सम्मोहित होकर उनको सुनते रहे।
सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपसमिति के चेयरमैन संदीप गर्ग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित मूँधड़ा एवं अन्य संलग्न थे।
इस कार्यक्रम को फेसबुक लाइव द्वारा देश के सभी प्रांतों में दिखाया गया था। कार्यक्रम में पद्मश्री प्रहलाद राय अगरवाला, कुंज बिहारी अगरवाला, जुगल किशोर जाजोदिया, संतोष सराफ, आत्माराम सोंथलिया, भानीराम सुरेका, दिनेश जैन, रमेश कुमार बूबना, महावीर मनकसिया, भगवान दास अग्रवाल, शिवरतन फोगला, शंकरलाल कारिवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सुशील पोद्दार, के. एल. लालानी, श्याम सुंदर बेरीवाल, राजेश सोंथलिया, गौरी शंकर सारदा, शिवकुमार बागला, राजेंद्र कानूनगो, बाबूलाल धनानिया, सुशील कुमार चौधरी, अमिता दवे, पुष्पा चौधरी, केदार नाथ गुप्ता, दामोदर बिदावतका, महेंद्र अग्रवाल, इंदर डागा, राजीव जैन, सुशील भावसिंहका एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।