सम्मेलन से जुड़कर समाज को सशक्त बनाएं- लोहिया

सम्मेलन से जुड़कर समाज को सशक्त बनाएं- लोहिया

साल्ट लेक स्थित मेवाड बैंक्वैट में आज अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में सन टू ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा संचालित नये दृष्टिकोण वाले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर सम्यक आहार सम्यक निद्रा एवं सम्यक व्यायाम का  प्रयोग द्वारा अनुभव किया। इस अवसर इस राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने कहा अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन पिछले लगभग 90 वर्षों से समाज की सेवा में विभिन्न रूपों से संलग्न है एवं पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का आयोजन करके हमें  संतोष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने  सम्मेलन के इतिहास को संक्षिप्त रूप में बताते हुए कहा कि समाज मे आज कई प्रकार की विसंगतियां पनप रही है।

उन्होंने कई उदाहरण दिए एवं सभी उपस्थित समाज बंधुओ को आवाहन किया कि आप सम्मेलन से जुड़िए और जुड़ करके समाज की जो विसंगतियां हैं उसके विरुद्ध में मिलकर आवाज़ उठाएं और समाज एवं सम्मेलन को मजबूत बनाएं।उन्होंने सभी उपस्थित समाज बंधुओ से आग्रह किया कि घर में एवं आपस में हुए मायड भाषा का ही प्रयोग करें। बच्चों को मायड भाषा के बारे में बताएं एवं उनसे वार्तालाप करें। उन्होने सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर रमेश नांगलिया ने फाउंडेशन के बारे में लोगों को जानकारी दी।  राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। पश्चिम बंगाल प्रादेशिक सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री  नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही  साल्ट लेक एवं न्यू टाउन में शाखा खुल रही है। इस अवसर पर सम्मेलन की ओर से स्वास्थ्य उप समिति के चैयरमेन अनिल मलावत, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन जालान,वरिष्ठ सदस्य श्री विश्वनाथ भुवालका एवं अन्य उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में  शालू अग्रवाल, निर्मला रुंगटा,आदित्य मिमानी, कनिका गुप्ता, कपिल गुप्ता,  बालकृष्ण अग्रवाल सरोज तापड़िया आदि संलग्न थे।