हिंदी मेला नई पीढ़ी को सृजनात्मक मंच प्रदान करता हैः प्रो. दामोदर मिश्र

हिंदी मेला नई पीढ़ी को सृजनात्मक मंच प्रदान करता हैः प्रो. दामोदर मिश्र
कोलकाता, 30 दिसंबरःसांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा आयोजित हिंदी मेला के पांचवें दिन आशु भाषण,कविता कोलाज और काव्यपाठ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बतौर अतिथि हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम माननीय कुलपति प्रो.दामोदर मिश्र ने कहा हिंदी मेला का यह आयोजन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के जरिए नई पीढ़ी को सृजनात्मक  मंच प्रदान करता है।बतौर निर्णायक डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा हिंदी मेला विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरता है। डॉ प्रमोद कुमार प्रसाद ने कहा हिंदी मेले का यह विस्तार हमें सृजन के लिए आश्वस्त करता है। आशुभाषण और कविता कोलाज प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ श्रीकांत द्विवेदी, रंगकर्मी रितेश पांडे, डॉ सत्या उपाध्याय भी उपस्थित थे।डॉ शुभ्रा उपाध्याय और डॉ संजय कुमार ने हिंदी मेला को अपनी शुभकामनाएं दी। आज हिंदी मेला में वरिष्ठ और नई पीढ़ी की कवयित्रियों द्वारा कविता पाठ किया।
दो सत्रों के कविता पाठ में  दलित लेखिका सुशीला टाकभौरे, आदिवासी लेखिका निर्मला पुतुल तथा वंचित समुदायों की कुछ अन्य कवयित्रियों के अलावा रोहिणी अग्रवाल, पन्ना त्रिवेदी, पूनम सिंह, अनुराधा ओस आदि कई लेखिकाओं ने हिस्सा लिया।
हिंदी मेला का प्रयत्न है कि स्त्री, आदिवासी और दलित विमर्शों के बीच संवाद हो, पुल बने और साझा प्रतिरोध तैयार हो। आज सभी लेखिकाओं ने यह जरूरत महसूस की। लेकिन साहस से इन विमर्शों के साझे निशानों में स्पष्टता अभी आनी है। अब फिर मुखरता जरूरी है!
आशु भाषण वर्ग अ का शिखर सम्मान नलिनी साहा,सेंट ल्यूक्स डे स्कूल, प्रथम काजल साह,खन्ना हाई स्कूल,द्वितीय मरियम सलीम,सोहनलाल देवरालिया, तृतीय अनुषा सिंह, सेंट ल्यूक्स डे स्कूल को एवं वर्ग क का शिखर शिल्पी गुप्ता,ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज, प्रथम आशुतोष कुमार राउत,द्वितीय ओमकार बनर्जी, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय,तृतीय प्रिया महतो,वर्द्धमान राज कॉलेज,प्रथम विशेष संयुक्त रूप से आदित्य तिवारी और अभिषेक ठाकुर को मिला।कविता कोलाज का शिखर ऋषि बंकिमचंद्र सांध्य कॉलेज ,प्रथम कल्याणी विश्वविद्यालय, द्वितीय जगद्दल श्री हरि उच्च विद्यालय, तृतीय हाजीनगर आदर्श हिंदी बालिका विद्यालय, प्रथम विशेष खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज को मिला। काव्योत्सव में रोहिणी अग्रवाल,निर्मला पुतुल,मनीषा झा,श्रद्धा सुनील,अनुराधा ओस,रंजीता सिंह,रौनक अफरोज,कलावती कुमारी,मनीषा गुप्ता,शिवानी सिंह,नमिता जैन,सुशीला टाकभौरे,पूनम सिंह,पन्ना त्रिवेदी,मंजु श्रीवास्तव,गीता दूबे,वंदना गुप्ता,शिप्रा मिश्रा,ज्योति रीता,नीता अनामिका नीतू सिंह भदौरिया,अलका सोनी,सुषमा कुमारी, ने किया। इस अवसर पर शिवानी सिंह के काव्य संग्रह’ हाउसवाइफ एवं अन्य कविताएं’ सदीनामा द्वारा प्रकाशित स्त्रीनामा पुस्तक का लोकार्पण किया गया है। कार्यक्रम का संयोजन राजेश कुमार साव और आकाश गुप्ता एवं सफल संचालन उत्तम ठाकुर, संजय यादव, नेहा चौबे,संजय सिंह यादव, गायत्री वाल्मीकि, टीना परवीन, डॉ इबरार खान,डॉ मधु सिंह,लिली शाह,सूर्यदेव यादव,प्रभाकर साव,आशुतोष झा ,कंचन यादव और धन्यवाद ज्ञापन रेखा शा ने दिया।