हिंदी मेले के चौथे दिन कला और साहित्य का संगम

हिंदी मेले के चौथे दिन कला और साहित्य का संगम
 कोलकाता 29 दिसंबर।सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा आयोजित हिंदी मेले के चौथे दिन वाद-विवाद, काव्य संगीत, लोकगीत,भावनृत्य एवं मल्टीमीडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वाद-विवाद वर्ग अ का शिखर सम्मान स्वाति साव, सेंट ल्यूकस डे स्कूल, प्रथम स्थान अक्षत लोहिया, एमसी केजरीवाल, द्वितीय अनुषा सिंह, सेंट ल्यूकस डे स्कूल, तृतीय वर्षा सिंह, सोहनलाल देवरालिया को मिला। वर्ग क का शिखर सुनिधि यादव,आर.बी.सी.कॉलेज, प्रथम ओमकार बनर्जी, प्रेसीडेंसी, द्वितीय चंदन भगत,कलकत्ता विश्वविद्यालय, तृतीय प्रभाकर कुमार साव,कलकत्ता विश्वविद्यालय को मिला। काव्य संगीत का शिखर रौनक भट्टाचार्जी, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल,प्रथम अरिस्ता प्रकाश द बी.एस.एस.स्कूल,द्वितीय अर्पिता जायसवाल, हावड़ा क्रिश्चन स्कूल, तृतीय अरात्रिका रे,इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल,प्रथम विशेष प्रीति साव,कलकत्ता विश्वविद्यालय।लोकगीत का शिखर प्रीतम दुबे,राधिका टाउन हाई स्कूल,प्रथम संयुक्त अर्पिता जायसवाल एवं निधि सोनी, माहेश्वरी संगीतालय,द्वितीय सोहनलाल देवरालिया, तृतीय आयुष पांडे, सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्रथम विशेष स्वीटी दास एवं सुशील सिंह, कलकत्ता विश्वविद्यालय।
मल्टीमीडिया काव्यपाठ का शिखर शिखर सम्मान हर्षित दूबे, बाबा जयराम द्विवेदी प्रशिक्षण महाविद्यालय,प्रथम स्थान नेहा रंगवा, कल्याणी विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान राया सरकार, विद्यासागर विश्वविद्यालय तृतीय स्थान वर्षा जायसवाल, सेंट ल्यूक्स डे स्कूल को मिला। इस अवसर पर उदयराज जी ने  कहा कि वाद -विवाद से संवाद की परंपरा को बल मिलता है।डॉ अमित राय ने कहा कि हिंदी मेला का यह आयोजन नई पीढ़ी को समसामयिक विषयों से भी जोड़ता है।वरिष्ठ कवि अभिज्ञात ने कहा हिंदी मेला कला,साहित्य और संस्कृति का संगम है।प्रसिद्ध संगीतज्ञ आनंदवर्धन ने काव्य संगीत पर अतिथि प्रस्तुति कर सबको मोह लिया।डॉ चित्रा माली,डॉ रचना पांडेय,चंद्राणी सिंह और पंकज सिंह ने बतौर निर्णायक कार्यक्रम की सराहना की।भावनृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक प्रसिद्ध नृत्यांगना चंद्रिमा भट्टाचार्य और प्रो.एकता हेला ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों से उन्हें समृद्ध किया।कोलकाता के वरिष्ठ कवि सेराज खान बातिश ने कहा दुनिया भर के तमाम मेले से  हिंदी मेला इस अर्थ में अलग है कि यहां मनुष्यता, बराबरी एवं सृजन की धारा बह रही है।इस अवसर पर फेडरेशन हॉल सोसायटी के सचिव श्री श्यामल कुमार बनर्जी और उप सचिव श्री शिशिर कुमार बनर्जी ने कहा आज मनुष्यता के पक्ष में खड़ा होना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।मिशन के संरक्षक श्रीरामनिवास द्विवेदी ने कहा बंग-भंग की जमीन पर आयोजित होने वाले हिंदी मेले में शिशु ,युवा वरिष्ठ सभी मिलकर सृजन का  अलख जगा रहे हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तम ठाकुर, डॉ मंटू साव,नगेन्द्र पंडित, डॉ राजेश मिश्र, प्रगति दूबे,सूर्यदेव राय,अदिति दूबे, पूजा गौड़,जीतू राय,राजेश कुमार साव,सीमा प्रजापति,डॉ सुमिता गुप्ता,अनिल साह एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था की उपाध्यक्ष डॉ अनीता राय ने दिया।