38वाँ एवीसीटी 2021-22 का फाइनल मैच-सह-पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

38वाँ एवीसीटी 2021-22 का फाइनल मैच-सह-पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

दिनांक 23.12.2021 को सी.एस.सी., डीवीसी के तत्वावधान में दामोदर घाटी निगम का 38वाँ एवीसीटी 2021-22 का फाइनल क्रिकेट मैच डीवीसी, एमटीपीएस टीम (कप्तान संजय भंडारी) बनाम डीवीसी मैथन (कप्तान पार्थो मुखर्जी) टीम के बीच स्वामी विवेकानंद क्रीड़ांगन में खेला गया। मैथन की टीम टाॅस जीता और 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 143 रन बनाकर 144 रन का लक्ष्य दिया। मिखिल सक्सेना सर्वाधिक 52 रन बनाए और मैन आॅफ द मैच रहे। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए एमटीपीएस की टीम 20 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रताप साहु 15 गेंदों में 28 रन और बिनोद कुमार प्रसाद 20 गेंदों में 24 रन बनाए। मैथन की टीम 2 रनों से विजयी रही।

पुरस्कार वितरण-सह-समापन समारोह में नीरज सिन्हा, अपर निदेशक (मासं) ने स्वागत भाषण दिया। समारोह के मुख्य अतिथि सुशांत सन्निग्रही, मुख्य अभियंता-सह-परियोजना प्रधान ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। उन्होंने कहा कि ऑल वैली का यह क्रिकेट टूर्नामेंट टीम भावना के साथ खेला गया। नि:संदेह खेल-कूद आपसी सौहार्द, अनुशासन, कार्य के प्रति निष्ठा आदि मानवीय मूल भावनाओं को जागृत करता है। डीवीसी खेल-कूद के प्रति सजग है। हिंदी अधिकारी इस्माईल मियां ने समारोह को संचालित किया।

मुख्य अतिथि ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मैथन के मिखिल सक्सेना को प्रदान किया जिन्होंने पूरे सीरीज में कुल 307 रन, 2 शतक व 1 अर्धशतक बनाये और 3 विकेट भी लिया। उन्होंने उपविजेता टीम एमटीपीएस के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रॉफी तथा रनर ट्रॉफी प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने विजेता टीम मैथन को वीनर ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अपर निदेशक(मासं) नीरज सिन्हा ने सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप संजय भंडारी को तथा सर्वाधिक रन स्कोरर बैट्समैन के लिए ऑरेंज कैप निखिल सक्सेना को प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड्समेन, स्कोरबोर्ड बॉयज, ग्राउंड स्टाफ को भी पुरस्कृत किया। इसके बाद स्कोरर मो. आमीर वतथा अंपायर भैरव राय व रंजित कु. पारिदा को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

अंत में, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान ने विजेता व उपविजेता के कप्तानों के माध्यम से सीएससी ध्वज को उतारा और सीएससी सदस्य को सौंप कर 38वें एवीसीटी के समापन की घोषणा की।

फाइनल मैच में विकास विश्वास, देवनील कु. कर्ण व संजय राय ने कमेंट्री किया। मौक़े पर एसई विशाल यादव, संयुक्त निदेशक (मासं) ऐश्वर्या चंद्रा, एसडीई बिपिन कुमार, सहायक निदेशक एस ए ए अशरफ, विनय कुमार, रमेश कुमार, पीके समाद्दार, दीनानाथ शर्मा, शाहिद इकराम आदि अधिकाधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।