इम्पार ने की उद्यमिता में युवाओं को सहयोग करने की पहल

इम्पार ने की उद्यमिता में युवाओं को सहयोग करने की पहल

अनवर हुसैन

मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाली संस्था इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म (इम्पार) ने कौम के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने व उन्हें कारोबार के लिए आर्थिक सहयोग करने की पहल की है। इम्पार की स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एमजे खान ने कौम के युवाओं में उद्योमिता को बढ़ावा देने व उन्हें कारोबार में वित्तीय मदद उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुआ कहा कि संस्था ने इसके लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय किया है। इम्पार इसके लिए नीतियां बनाएंगी और युवाओं को कारोबार में मदद के लिए वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराएगी। बाद में समाज सुधार के क्षेत्र में भी कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे। कारोबार के इच्छुक युवाओं को उद्यमिता का गुर सिखाने के बाद योजना को मूर्त रूप देने के लिए इम्पार फंड जुटाने की व्यवस्था करेगी। अपनी स्थापना के एक- डेढ़ वर्ष में ही संस्था ने सामाजिक सुधार और समाज हित में कई प्रशंसनीय कार्य अपनी आर्थिक क्षमता के बाहर जाकर किए। डॉ. खान ने कहा कि कारोबार में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के लिए समाज और संस्था के शुभचिंतकों से ही फंड जुटाने का प्रयास किया जाएगा। लघु और मध्यम उद्योग में मुस्लिम युवाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें आत्मं निर्भर बनाना ही संस्था का उद्देश्य है। किसी भी करोबार को करने के लिए प्रारंभिक पूजी की जरूरत पड़ती है। संस्था कारोबार करने के इच्छुक युवाओं को कई स्त्रोतों से पूंजी उपलब्ध करने का प्रयास करेगी ताकि उन्हें आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जा सके।